सीएम और शिक्षा मंत्री करेंगे बस अड्डे का शिलान्यास
गदरपुर। बहुत जल्द प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे द्वारा गदरपुर में प्रेम नगर मोड़ के पास प्रस्तावित बस अîóे के निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर शुभारंभ कराया जाएगा। यह बात भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे का सुपुत्र अतुल पांडे द्वारा आवास विकास गदरपुर में भाजपा गदरपुर मंडल अध्यक्ष चंकित हुड़िया के आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही गई। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित बस अîóे के निर्माण हेतु भूमि की पैमाइश का कार्य चल रहा है जिसको लेकर कुछ अड़चन आ रही है, लेकिन बस अîóे के निर्माण कार्य में बाध्क बनने वाली किसी भी अड़चन को दूर कर क्षेत्र की जनता को बस अîóे की सौगात प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि पूर्व में प्रस्तावित बस अîóे के निर्माण के लिए करीब 3 एकड़ भूमि उपलब्ध् कराई गई थी लेकिन एनएच 74 पर पर प्रस्तावित बाईपास मार्ग के निर्माण में भूमि अध्ग्रिहण होने से मौके पर भूमि कम पाई गई है उन्होंने बताया कि प्रस्तावित भूमि पर पुलिस प्रशासन द्वारा अस्थाई रूप से पुलिस चैकी का निर्माण कराया गया है उन्होंने बताया कि बस अîóे के निर्माण के लिए राजस्व विभाग की टीम द्वारा पैमाइश का कार्य कराया जा रहा है साथ ही कार्यदाई संस्था मंडी समिति द्वारा प्रस्तावित बस अîóे के लिए भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया गया है। अतुल पांडे ने कहा कि प्रस्तावित बस अîóे के निर्माण के चलते किसी भी किसान के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। भूमि की पैमाइश के लिए राजस्व विभाग और एनएचएआई की टीम से निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ कार्य करने के लिए कहा गया है। पत्रकार वार्ता के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश गुम्बर मिन्नी, पूर्व पालिका अध्यक्ष सुरेश कंबोज, राकेश भुîóी बंटी, सुभाष गुंबर, भगवानदास हुड़िया, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिध् िसुरजीत सिंह सोनू, गुरजीत सिंह संध्ू, मनोहर प्रकाश, सभासद रोहित कुमार सुदामा, सतीश कुमार मिîक्का, राजेश सक्सेना एवं मोहित अरोरा चेरी आदि उपस्थित थे।