विधायक शुक्ला ने किया सीसी मार्ग का लोकार्पण

0

लालपुर।विधायक राजेश शुक्ला ने विधायक निध् िसे ग्राम नारायणपुर में मुख्य मार्ग से हरिशंकर सिंह के घर तक 100 मीटर सीसी मार्ग के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। आयोजित सभा को संबोध्ति करते हुए विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि विकास से कोसों दूर किच्छा को विकास की मुख्यध्रा में लाने के लिए केंद्र व प्रदेश की डबल इंजन की सरकार लगातार विकासकारी योजनाओं को स्वीकृति प्रदान कर रही है जिसका लाभ क्षेत्र की जनता को मिल रहा है। कहा कि खुरपिया फाॅर्म की 80 एकड़ जमीन राजस्व विभाग को दिला कर उत्तफ जमीन में समस्त विभागीय कार्यालय, माॅडल डिग्री काॅलेज, पाॅलिटेक्निक काॅलेज, आईटीआई काॅलेज के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ। केंद्र सरकार द्वारा उत्तराखंड के लिए स्वीकृत 2 माॅडल डिग्री काॅलेजों में से एक किच्छा में स्वीकृति कराने के बाद अस्थाई रूप से मंडी में संचालन के बाद महाविद्यालय का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। पिछले सरकारों और जनप्रतिनिध्यिों की उपेक्षा के कारण रेफर सेंटर बन चुके सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किच्छा में प्रदेश सरकार से समस्त चिकित्सकों की नियुत्तिफ से आज किच्छा विध्नसभा के परिवारों को बेहतर चिकित्सा सुविध् मिल रही है। विध्यक शुक्ला ने कहा कि हल्द्वानी किच्छा मार्ग से रुद्रपुर किच्छा मार्ग को जोड़ने वाले अटरिया सिडकुल मार्ग से लगे 500 एकड़ में इंटर नेशनल हवाई अîóे की स्वीकृति मिलने से किच्छा को अब एक नई पहचान मिलेगी। इस दौरान सांसद प्रतिनिध् िविपिन जल्होत्रा, ग्राम प्रध्न दीपक मिश्रा, क्षेत्र पंचायत सदस्य अनुज पाठक, नारायण पाठक, जितेंद्र तिवारी, मयंक तिवारी, संजीव पांडे, जसवंत सिंह ,गुलशन सिंध्ी, रजनीश पांडे, सुनील तिवारी, आदेश मिश्रा समेत समस्त ग्रामवासी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.