तहबाजारी शुल्क बढ़ाने के खिलाफ कलेक्टेट में प्रदर्शन

0

रूद्रपुर। तहबाजारी दरों में बेतहाशा वृ(ि के खिलाफ कांग्रेस जिला महासचिव सुशील गाबा एवं व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा के नेतृत्व में सब्जी मंडी, नेशनल हाईवे, गांध्ी पार्क, अग्रसेन चैक, इन्द्रा कालोनी, आदर्श कालोनी आदि के दर्जनों लघु व्यवसायियों नें कलेक्ट्रट पहंुचकर प्रदर्शन किया और जिलाध्किारी रंजना राजगुरु से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में तहबाजारी पूर्ववत 10 रूपये किये जाने, ठेकेदार द्वारा दोनों तरफ की पर्चियां काटे जानें की जांच किये जाने की मांग भी की। जिलाध्किारी नें इस मामले में कार्यवाही का आश्वासन दिया। कांग्रेसियों व व्यापारियों नें जिलाध्किारी रंजना राजगुरु को अवगत कराया कि रूद्रपुर नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत नगर निगम द्वारा विगत तीन वर्षों से अपने कर्मचारियों द्वारा तहबाजारी शुल्क वसूली की जाती है। इसकी सर्वमान्य दर रूपये 10 प्रतिफड़ प्रतिदिन के हिसाब से ठेली व्यवसायिओं, फड़ व्यवसायिओं, रेहड़ी वालों द्वारा किया जा रहा था। जिस पर किसी को कोई ऐतराज भी नहीं था। लेकिन नगर निगम द्वारा दिनांक 29.5.2019 की बोर्ड बैठक में इसको बढ़ाकर सीध्े दोगुना यानि 20 रूपये कर दिया है। जिस पर जीएसटी 18 प्रतिशत 3.60 अलग से देय है। इस प्रकार यह 10 रूपये से बढ़कर सीध् रूपये 23.60 हो गया है, जो कि फड़, ठेली व रेहड़ी वाले लघु व्यवसायिओं हेतु बहुत ज्यादा है। प्रतिनिध्मिंडल नें जिलाध्किारी को यह भी अवगत कराया कि ठेकेदार द्वारा रसीद बुक के पर्ण-प्रतिपर्ण दोनों तरफ के पर्ची को काटा जा रहा है। इसमें दुकानदार का नाम भी नहीं लिखा जा रहा। इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जाँच होनी चाहिए। जिलाध्किारी रंजना राजगुरु नें प्रतिनिध्मिंडल को आश्वस्त किया कि इस मामले में नगर निगम से बात की जाएगी। इस दौरान ठेला व्यवसायी उत्थान समिति के अध्यक्ष बाबू राम कश्यप, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष संदीप चीमा, युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक शुक्ला अंशु, नेता प्रतिपक्ष मोनू निषाद, पार्षद मोहन खेड़ा, पूर्व सभासद फुदेना साहनी, विक्की गांध्ी, बंटी कक्कड़, चंद्रशेखर डब्लू, अनिल रावत, सूईज कश्यप, रामगोपाल, महेंद्र शर्मा, प्रेम बिष्ट, ओंकार कश्यप, हरी सिंह, प्रेमपाल, राजेन्द्र, लईक अहमद, सुरेंद्र आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.