पंतनगर कोविड सेंटर में अव्यवस्थाओं पर हंगामा

0

पंतनगर । जिला प्रशासन के निर्देश पर पंतनगर विवि के छात्रावास विश्वेसरैया भवन को डेडीकेटेड कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। जिसमें सोमवार की शाम जिले में बिना लक्षणमिले पाॅजिटिव आए 160 संक्रमितों को रखा गया है। मंगलवार सुबह इन संक्रमितों को भोजन आपूर्तिकर्ता द्वारा नाश्ते में दो पराठे व अचार परोसा गया। सूचना पर अपने कमरों से निकल कर नाश्ता लेने पहुंचे कुछ लोगों ने दो के स्थान पर 4-6 पराठे उठा लिए, जिससे कुछ लोगों को नाश्ता नहीं मिल सका। इध्र भोजन आपूर्तिकर्ता ने नाश्ता खत्म होने की बात कही। इससे आक्रोशित संक्रमितों ने प्रशासन के विरोध् में नारेबाजी शुरू कर दी। जिससे विवि प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। आनन फानन पहुंचे अध्किारियों ने बमुश्किल इन लोगों को शांत कराया। इन लोगों का कहना था कि जिला प्रशासन यदि उनको सुविध्एं नहीं प्रदान कर सकता, तो उन्हें घरों में ही आइसोलेट कर देना चाहिए। छात्रावास को कोविड सेंटर बनाकर मात्र खानापूर्ति की गई है। यहां काॅमन टाॅयलेट हैं, जिनसे संक्रमण फैलने का खतरा अध्कि है। सहायक सुरक्षा अध्किारी रविंद्र मिश्रा ने बताया कि वंचित रह गए संक्रमितों को नाश्ता उपलब्ध् करा दिया गया है। उन्हें क्वारंटीन अध्किारियों के बारे में जानकारी तो है, लेकिन कोविड केयर सेंटर के अध्किारियों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। इसलिए हमने स्वास्थ्य विभाग सहित कंट्रोल रूम को सूचित कर दिया है, जिन्होंने शीघ्र पंतनगर पहुंचने की बात कही है। हमारे पास जो व्यवस्था थी वह हमने जिला प्रशासन को उपलब्ध् करा दी है। अब इन लोगों की अटैच टाॅयलेट की मांग हम कैसे पूरी कर सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.