दिनहाड़े प्रेमी की हत्या के मामले में चार दबोचे

0

काशीपुर । दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने आरोपियों में से चार को गिरफ्रतार कर जरूरी पूछताछ के बाद आज उन्हें जेल रवाना कर दिया। जबकि तीन अन्य अभी फरार बताए जा रहे हैं। गौरतलब है कि ग्राम पत्थरपुरी सेमलपुरी कुंडेश्वरी निवासी गौरव कुमार पुत्र सरजीत सिंह का पिछले कुछ समय से एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती के परिजन इस रिश्ते के पक्ष में नहीं थे। इस बारे में युवती को कई बार उसके परिजनों ने समझाया लेकिन वह नहीं मानी। बताया जा रहा है कि गत सोमवार को युवती प्रेमी के घर कुंडेश्वरी पहुंच गई। उसके भाई को जब इसका पता चला तो वह अपने आध् दर्जन साथियों के साथ तमंचे से लैश प्रेमी के घर पहुंच गया और दिनदहाड़े युवक को गोली मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया। गोली चलने से इलाके में सनसनी मच गई। पुलिस को मामले की भनक लगने पर वह भी तत्काल मौके पर पहुंची। हत्याकांड के इस मामले में पुलिस ने मृतक के भाई दीपक कुमार की तहरीर के आध्र पर ग्राम गड़ीनेगी निवासी दिलजीत सिंह पुत्र कुलवंत सिंह, यही के मनजीत सिंह पुत्र कुलवंत सिंह, गोविंद नगर डेरा कुंडेश्वरी निवासी लखविंदर उर्फ सोनू पुत्र महेंद्र, यही के संदीप सिंह पुत्र महेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह पुत्र राम सिंह, भीम नगर कुंडेश्वरी निवासी काला सिंह पुत्र अज्ञात, व् सेमलपुरी गुलजारपुर निवासी संदीप सिंह पुत्र ज्ञान चंद आदि के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए हत्याभियुत्तफों में से दिलजीत सिंह मनजीत सिंह लखविंदर उर्फ सोनू व संदीप सिंह को ध्र दबोचा। जबकि बाकि के तीन अन्य अभी फरार बताए जा रहे हैं। दलजीत के कब्जे से एक तमंचा व एक कारतूस भी बरामद हुआ है।
मुख्य आरेापी ने किया आत्म समर्पण
काशीपुर। दिनदहाड़े हत्या जैसी घटना को अंजाम देने के बाद दलजीत नामक मुख्य आरोपी ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। हाथी अभियुत्तफ के कब्जे से तमंचा व कारतूस बरामद करने के उपरांत पुलिस ने उसके छह अन्य साथियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत करने के बाद रात्रि लगभग 10ः30 बजे कुंडेश्वरी चैकी क्षेत्र के महादेव नगर स्थित सोनू के ढाबे के करीब से तीन अन्य हत्याभियुत्तफों को दबोचते हुए घटना में प्रयुत्तफ दो मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने कब्जे में लेकर उसे सीज कर दिया। एसएसआई सतीश चंद्र कापड़ी ने बताया कि फरार तीन अन्य हत्या अभियुत्तफों को भी जल्द गिरफ्रतार कर सलाखों के पीछे किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.