सरकारी राशन से भरा छोटा हाथी वाहन पकड़ा

0

काशीपुर(उत्तराचंल दर्पण संवाददाता)। संयुक्त मजिस्ट्रेट गौरव कुमार का गड़बड़ घोटाले को लेकर यहां छापामार अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में आज एसडीएम ने मुरादाबाद रोड पर डिजाइन सेंटर के समीप सरकारी राशन से लदे हुये छोटा हाथी को पीछा कर दबोच लिया। सूत्रों की मानें तो पकड़ी गई गाड़ी में सरकारी अनाज लोड था जो कालाबाजारी के लिए कहीं ले जाया जा रहा था। चर्चा है कि राशन सरवरखेडा स्थित एक गोदाम से आ रहा था। यहां बता दें कि पूर्ति विभाग के अधिकारियों की निष्क्रिय कार्यप्रणाली के चलते गरीबों के हिस्से का राशन बाजारों में बेचने का गैरकानूनी धंधा बदस्तूर जारी है। राशन डीलर नियम कायदों को ताक पर रखकर अधिकारियों से सांठगांठ करते हुए सरकारी गल्ले की कालाबाजारी कर मोटी रकम के रूप में चांदी काट रहे हैं। फिलहाल खबर लिखे जाने तक उप जिलाधिकारी गौरव सिंघल द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही है। माना जा रहा है कि सरकारी गल्ले की कालाबाजारी में कुछ राशन डीलरों के चेहरों से नकाब हटाए जा सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.