राम मंदिर पर विवादित बयान देने वाले देश के दुश्मनःठुकराल

0

रूद्रपुर(उत्तराचंल दर्पण संवाददाता)। अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन के बाद आॅल इंडिया इमाम एसोसिएशन के मुखिया एवं लोकसभा सांसद और आॅल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लीमीन के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी द्वारा राम मंदिर पर विवादित बयान और मौलाना साजिद राशिदी द्वारा राम मंदिर को तोड़ने की धमकी देने पर विधायक राजकुमार ठुकराल ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि इमाम काउंसिल का बयान सर्वोच्च न्यायालय की अवमानना है इनके बयानों से प्रतीत होता है कि ये किन्ही बड़ी साजिशों को अंजाम दे सकते हैं जो राजद्रोह की श्रेणी में आता है। इनको जल्दी अपने कागज ढूंढ़ कर रखने चाहिए ये विदेशी आक्रांता हैं। इनका ठिकाना शीघ्र बदलने वाला है। उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर बनाने का रास्ता माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने प्रशस्त किया है लेकिन ऐसे लोग न तो देश के संविधान को मानते हैं न सुप्रीम कोर्ट को। विधायक ठुकराल ने कहा कि इन्हें समझ लेना चाहिए कि देश संविधान से चलता है न कि शरीयत से। ठुकराल ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने संवैधानिक रूप से तीन तलाक संबंधित कानून एवं पिछले वर्ष अनुच्छेद 35 ए और धारा 370 को कश्मीर से हटाया। उसके बाद संसद में सीएए कानून पास किया और अब कानूनी प्रक्रिया के तहत भव्य राममन्दिर की आधारशिला रखकर भूमिपूजन कर मंदिर निर्माण का कार्य आरम्भ करवाया। परन्तु संविधान और सुप्रीम कोर्ट को न मानने वाले तथाकथित सेक्युलर लोग देश में दंगे करवाने के इरादों से भड़काऊ बयान दे रहे हैं। दंगे करवाने की साजिशें रच रहे हैं जिसका जीता जागता उदाहरण दिल्ली का शाहीनबाग रहा है। विधायक ठुकराल ने आगे कहा कि मुस्लिम पर्सनल लाॅ बोर्ड ,इमाम काउंसिल और ओवैसी जैसी दूषित मानसिकता के लोगों को समझ लेना चाहिए कि ये 500 साल पुराना भारत नहीं है। ये मोदी एवं योगी जैसे तपस्वियों का भारत है। श्री ठुकराल ने कहा कि अभी जनसंख्या नियंत्रण कानून , एन .आर .सी. ,यूनिफाॅर्म सिविल कोड भी जल्द लागू होगा और कट्टरपंथी और दूषित मानसिकता के लोग षडयंत्र करेंगे। देश को जलाने की कोशिश करेंगे। उससे पहले इन्हें चिन्हित कर इनके असली ठिकाने तिहाड़ जेल में पहुंचाने की आवश्यकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.