तीन दिवसीय मेडिकल कैम्प का समापन

0

रूद्रपुर(उत्तराचंल दर्पण संवाददाता)। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के तत्वाधान में व परिसा अस्पताल की वरिष्ठ चिकित्सक डाॅक्टर रुखसाना परवीन के नेतृत्व में तीन दिनों तक चलने वाले मेडिकल कैंप का समापन हो गया। समापन से पूर्व नगर के वरिष्ठ समाजसेवी सुशील गाबा व पार्षद मोहनखेड़ा ने परिसा अस्पताल की वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ. रुखसाना परवीन व उनके समस्त स्टाफ को फूलों का गुलदस्ता देकर व माला पहनाकर आभार व्यक्त किया। साथ ही कहा कि डाॅ. रुखसाना परवीन द्वारा कोरोना महामारी के खिलाफ घर घर दवा को निशुल्क वितरण किया जा रहा है जिससे समाज को लाभ मिल रहा है। श्री गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के वरिष्ठ पदाधिकारी सरदार प्रीतम सिंह कहा कि कोरोना से बचाव व शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु होम्योपैथिक दवाई आर्सेनिक एल्बम का बहुत लोगों ने निःशुल्क लाभ लिया है ,भविष्य में भी ऐसे मेडिकल कैंपों का आयोजन होता रहना चाहिए।व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा व महामंत्री हरीश अरोड़ा ने समाज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे मेडिकल कैंपों में समाज की भागीदारी से ही मेडिकल कैंप सफल होते हैं और इस तीन दिवसीय मेडिकल कैंप में लगभग सात हजार से ज्यादा लोगों तक कोरोना से बचाव के लिए यह दवा पहुंचेगी जिसके लिए डाक्टर रुकसाना परवीन व श्री गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का आभार व्यक्त करते हैं। इस मौके पर सुरमुख सिंह,सरनजीत सिंह,गुरविंदर सिंह, अनिल रावत,ओमकार सिंह ढिल्लों,सतनाम सिंह,पवन गाबा,सोनू चावला, मनीष गोस्वामी, हरप्रीत सिंह,सारांश जुनेजा आदि समाजसेवी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.