ट्रांजिट कैंप में फूटा कोरोना बम: 65 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव
खण्ड शिक्षा अधिकारी निकले संक्रमित डीएम के साथ मीटिंग में भी शामिल हुए थे
खण्ड शिक्षा अधिकारी निकले संक्रमित,डीएम के साथ मीटिंग में भी शामिल हुए थे
रूद्रपुर(उत्तराचंल दर्पण संवाददाता)। कोरोना का आंकड़ा शहर में तेजी से बढ़ता जा रहा है। आज खण्ड शिक्षा अधिकारी की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आने से प्रशासन में हड़कम्प मच गया है। बताया जाता है कि संक्रमित पाये गये खण्ड शिक्षा अधिकारी बीते दिनों डीएम की मीटिंग में भी शामिल हुए थे। उधर ट्रांजिट कैम्प में कोरोना बम फूटा है। यहां हुई रैंडम टेस्टिंग में 65 लोगों के कोरोना पाॅजिटिव पाये जाने की खबर है। जानकारी के मुताबिक शिक्षा विभाग में कार्यरत खण्ड शिक्षा अधिकारी की बीते दिनों तबियत खराब हुई थी। जिसके चलते उन्होंने अपना कोरोनो टैस्ट कराया था। जिसकी रिपोर्ट आज पाॅजिटिव पायी गयी। उनके कोरोना संक्रमित पाये जाने से शिक्षा विभाग और प्रशासन में हड़कम्प मचा हुआ है। बताया गया है कि संक्रमित पाये गये खण्ड शिक्षा अधिकारी बीते दिनों डीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुई शिक्षा विभाग की बैठक में भी शामिल हुए थे। इस बैठक में डीएम समेत करीब दो दर्जन अधिकारी मौजूद थे। जिसके चलते अब अधिकारियों में भी खबलबली मची है। प्रशासन अब संक्रमित पाये गये अधिकारी के संपर्क में आये लोगों को चिन्हित करने की तैयारी कर रहा है। बताया जाता है कि शिक्षा विभाग के कई अधिकारियों के सैंपल लेने की तैयारी शुरू हो गयी है। उधर कोरोना संक्रमित खण्ड शिक्षा अधिकारी के परिवार के भी सेंपल लेने की कार्रवाई शुरू हो गयी है। इसके अलावा ट्रांजिट कैम्प में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने के चलते ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र अब कोरेाना का हाॅट स्पाॅट बनता जा रहा है। यहां पर हो रही रेंडम टेस्टिंग में अभी तक 65 लोगों के कोरेाना पाॅजिटिव मिलने की खबर है। प्रशासन ने ट्रांजिट कैम्प को अलग अलग सेक्टरों में बांटकर वहां पर सतर्कता बढ़ा दी है। साथ ही लगातार टेस्टिंग की जा रही है।