सब्जी मंडी के दुकानदारों ने फूंकी नगर निगम के बायलाॅज की प्रतियाँ
रूद्रपुर । नगर निगम क्षेत्र में ठेकेदार द्वारा तहबाजारी का बढ़ा हुआ शुल्क वसूलने के मामले में नगर निगम रुद्रपुर, नगर आयुत्तफ के कार्यालय से जारी ई-निविदा प्रपत्रों को आज कांग्रेस जिला महामंत्री सुशील गाबा नें सार्वजनिक कर दिया। तहबाजारी शुल्क वृ(ि के मामले में आज जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष संदीप चीमा के नेतृत्व व व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा के संचालन में सब्जी मंडी के दर्जनों दुकानदारों ने सुशील गाबा की मुहिम को समर्थन देते हुए नगर निगम कार्यालय द्वारा जारी बायलाॅज की प्रतियां जलाकर अपना विरोध प्रकट किया। पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष संदीप चीमा ने कहा कि आज पूरे देश में कोविड-19 के माहौल में समस्त सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं ने गरीबों की मदद की है। ऐसे में नगर निगम रूद्रपुर द्वारा बकायदा बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पारित कर तहबाजारी शुल्क को रुपया 20 किया गया और उसके बाद ठेके की न्यूनतम दर रुपए 30 लाख करके इस राशि को वसूलने के लिए टेंडर भी कर डाले। नगर निगम की इस जनविरोधी कार्यप्रणाली एवं निर्णय से ठेली, फड़ वाले गरीब दुकानदारों की जेब पर डाका पड़ गया है । नगर निगम के तुगलकी निर्णयों के कारण ठेले वालो से 300 प्रति माह की बजाए 700 प्रति ठेली वसूलने से गरीबों को भारी आर्थिक क्षति हो रही है। उन्हें अपने बच्चों का पेट काटकर नगर निगम का पेट भरने पर विवश होना पड़ा है जिसे कांग्रेस पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी। व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा व व्यापार मंडल महामंत्री हरीश अरोरा ने कहा कि आज रुद्रपुर को नगर निगम शाशन प्रशासन के तुगलकी फरमान के कारण अपनी जेबे कटवाने को विवश होना पड़ा है ।श्री गाबा द्वारा सार्वजनिक किए गए पर पत्रों से यह साबित हो गया है कि कि इस पूरे मामले में रुद्रपुर निगम द्वारा बकायदा बोर्ड पर बैठक में प्रस्ताव पारित कर जनता को लूटने का कार्य किया गया है जिसे व्यापारी कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे । इस दौरान व्यापार मंडल उपाध्यक्ष अमित दावड़ा, बंटी कक्कड़, गुरप्रीत सिंह, राजेश कुमार, मनोहर लाल, राकेश कुमार, राजेन्द्र कुमार, ज्ञान चंद, चंद्र, सुग्रीव गुप्ता, सचिन सक्सेना, मुन्ना पासवान, अनिल रावत, विक्की गुप्ता, हरदेव, मोहम्मद आसिफ, प्रेम कोचर, राजेश तनेजा,हरीश पसरीचा, सुभाष कुकरेजा, मणित गुप्ता, जसवंत सिंह, सौरभ देवल, डालचंद, )षि, अर्पण नरूला, विक्की कक्कड़, बाबू, रमेश मक्कड़, बंटी घुग्घर, अनमोल गाबा मौजूद थे।