गदरपुर में बनेगा हाईटेक बस अड्डाः अरविंद पांडे
गूलरभोज । शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने शनिवार को अपने कैंप कार्यालय में परिवहन राजस्व, मंडी परिषद के अधिकारियों की संयुत्तफ बैठक की । उन्होंने गदरपुर में हाईटेक बस अîóा बनाने के लिए डीपीआर तैयार करने के लिए निर्देश दिए । कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि सबसे पुराने शहर गदरपुर में बस अîóा ना होने के कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है इसको दूर करने के लिए गदरपुर एस आई एम टी काॅलेज के पास 1.22 हेक्टेयर जमीन चिन्हित कर ली गई है उन्होंने अधिकारियों को बस अîóे के लिए डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिएकहा कि सोमवार को उत्तफ जमीन का निरीक्षण किया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि वर्ष 2011 में तत्कालीन निशंक सरकार की ओर से गदरपुर में 1.70 करोड़ की लागत से बस अîóा तैयार करने की कवायद शुरू की गई थी लेकिन कांग्रेस सरकार के आते ही यह योजना ठंडे बस्ते में चली गई थी अब उन्होंने गदरपुर में हाईटेक बस अîóा बनाने के लिए कमर कस ली है। इस कार्य में आने वाली दिक्कतों को प्राथमिकता से निस्तारित किया जाएगा। बैठक में परिवहन निगम के आरएम यशपाल सिंह,एआरएम रुद्रपुर राकेश सिंह, तहसीलदार भुवन चंद्र आर्य थे।