स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारियों को सम्मानित किया
रुद्रपुर । अगस्त क्रांति के अवसर पर उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्षा श्रीमती मीना शर्मा और महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जगदीश तनेजा के नेतृत्व में देश के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और अमर शहीदों का स्मरण कर उन्हें भावभीनी श्र(ांजलि अर्पित की गई वही स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारियों को भी सम्मानित किया गया। इससे पूर्व छतरपुर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय चैधरी हो राम सिंह सिरोही और चैधरी हरेंद्र सिंह सिरोही के आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनकी पत्नी उत्तराधिकारी श्रीमती हर वीरी देवी और श्रीमती शांति देवी को फूल मालाएं पहनाकर और शाॅल ओढ़ाकर उनका सम्मान किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दोनों ही उत्तराधिकारी यों को रोली चावल लगाकर उनका तिलक किया और उन्हें मिठाई खिलाई यहां श्रीमती शर्मा और श्री तनेजा ने कहा कि देश के अमर शहीदों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस अदम्य साहस और पराक्रम के साथ जिन्होंने देश के लिए अपना बलिदान दिया उसे कोई भी हिंदुस्तानी भुला नहीं पाएगा। कार्यक्रम में ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिनेश पंत सहित कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष संजीव रस्तोगी पार्षद मोहनखेड़ा, महामंत्री राजीव कामरा, अनिल शर्मा, सरोज रानी, सुनील जड़वानी, सुभाष गिरी, राम दयाल सिंह, गुलाब सिरोही, हरजीत सिंह देवल, हंस पाल सिरोही, परमजीत सिंह तोमर, नवल किशोर, राजा सिरोही, भुवन चंदोला सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग उपस्थित थे।