थर्मल स्क्रीनिंग के बाद रामनगर के ज्वाला लाइन में कल से खुलेंगी बंद दुकानें

0

रामनगर । नगर में बढ़ते कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को लेकर मुख्य बाजार में बंद की गई बाजार की सभी लाइनों को खोलने को लेकर व्यापारियों व प्रशासन के बीच चल रहा गतिरोध रविवार को ज्वाला लाइन में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा की गई थर्मल स्क्रीनिंग के बाद समाप्त हो गया है। प्रशासन ने इस क्षेत्र में थर्मल स्क्रीनिंग के बाद रविवार की शाम या सोमवार की सुबह से ज्वाला लाइन में व्यापारिक प्रतिष्ठान खोले जाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके साथ ही प्रशासन ने मोहल्ला गुलरघट्टी नगीना मस्जिद के समीप वाला एरिया वा मोहल्ला बंबाघेर में भी आवागमन सोमवार से शुरू करने का निर्णय लिया है। बता दें कि ज्वाला लाइन, नगीना मस्जिद गुलर घट्टी व बंबाघेर को माइक्रो कंटेनमेंट जोन प्रशासन द्वारा घोषित किया गया था क्योंकि इन क्षेत्रों में काफी संख्या में कोरोना मरीज जांच के दौरान मिले थे। नगर की मुख्य बाजार की ज्वाला लाइन में एक व्यापारी के कोरोना पाॅजिटिव आने के बाद प्रशासन ने इस लाइन को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए क्षेत्र की सभी दुकानें व लोगों का आवागमन बंद कर दिया था। शनिवार को इस लाइन को बंद हुए 16 दिन होने के बाद व्यापारियों ने इस इलाके की दुकानें खोले जाने को लेकर प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने को लेकर अपने आक्रमक तेवर दिखाने शुरू कर दिए थे और बाजार में बैठक आयोजित करते हुए प्रशासन की कार्रवाई का विरोध करते हुए सोमवार से बाजार खोलने का ऐलान किया था। मामले में पूर्व विधयक रणजीत सिंह रावत के नेतृत्व में क्षेत्र के व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल ने उप जिलाधिकारी विजय नाथ शुक्ल से वार्ता करते हुए व्यापारियों व जनता को हो रही परेशानियों से अवगत कराते हुए इसे खोलने की मांग की थी जिस पर रविवार को एसडीएम के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ज्वाला लाइन पहुंचकर वहां रह रहे 74 लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की कार्रवाई की। चिकित्सक डाॅ जितेंद्र भट्टð ने बताया कि थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान सभी लोगों की स्थिति सामान्य पाई गई है जिसके बाद एसडीएम ने बाजार क्षेत्र का निरीक्षण भी किया ।उन्होंने बताया कि ज्वाला लाइन माइक्रो कंटेनमेंट जोन की अवधि के तहत उसकी अवधि पूरी हो चुकी है तथा इस इलाके के व्यापारिक प्रतिष्ठान रविवार की शाम या सोमवार की सुबह से खोल दिए जाएंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि मोहल्ला गुलरघट्टी,नगीना मस्जिद व मोहल्ला बंबाघेर को भी माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया था तथा इन क्षेत्रों की अवधि भी पूरी हो चुकी है। रविवार को यहां भी थर्मल स्क्रीनिंग कराने के उपरांत सोमवार से इन क्षेत्रों को भी खोल दिया जाएगा तथा बाजार की अन्य गलियों को समय अवधि पूरी होने के उपरांत खोलने की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने क्षेत्र की जनता व व्यापारियों से सुरक्षित व सतर्क रहने के साथ ही प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही कार्रवाई में सहयोग करने की अपील की है। वहीं ज्वाला लाइन के व्यापारियों द्वारा भी व्यापारिक प्रतिष्ठान खोले जाने को लेकर एसडीएम द्वारा की गई कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए उनका आभार व्यत्तफ किया है तथा व्यापारियों ने प्रशासन को सहयोग देने का भी भरोसा दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.