रूद्रपुर में सीपीयू कर्मी कोरोना पाॅजिटिव,सीपीयू के सभी जवान क्वारंटीन

मुख्य बाजार में व्यापारी और उसकी मां भी संक्रमित

0

रूद्रपुर । जिले में कोरोना का कहर थम नहीं रहा है। जिला मुख्यालय पर आज एक सीपीयू कर्मी की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आने से पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मचा हैं। वहीं देर शाम शहर के एक व्यापारी और उसकी मां भी संक्रमित पायी गयी हैं। स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन पाॅजिटिव पाये गये मरीजों के संपर्क में आये लोगों को चिन्हित कर उनके सेंपल लेने की तैयारी कर रहा है। जानकारी के मुताबिक रम्पुरा निवासी सीपीयू के जवान को बीते दिवस बुखार की शिकायत थी जिस पर उसने जिला अस्पताल पहुंचकर अपना कोरोना टेस्ट कराया। आज उसकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आने से हड़कम्प मच गया। सीपीयू जवान को एक होटल में आइसोलेट कर दिया गया है। साथ ही उसके संपर्क में आये सीपीयू और पुलिस के जवानों सहित परिवार के लोगों के भी सेंपल लेने की तैयारी की जा रही है। सीओ यातायात भूपेन्द्र सिंह भंडारी ने बताया कि सीपीयू के सभी कर्मचारियों को पुलिस लाइन में क्वारंटीन कर दिया गया है। उनके सेंपल लिये जा रहे हैं। रिपोर्ट आने तक सभी सीपीयू कर्मी क्वारंटीन रहेंगे। वहीं शहर के दुर्गा मंदिर गली में आर्टिफिशियल ज्वैलरी की दुकान चलाने वाले एक व्यापारी और उसकी मां भी कोरोना पाॅजिटिव पायी है। व्यापारी भूरारानी रोड स्थित एक कालोनी का निवासी है। मां बेटे के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद प्रशासन ने व्यापारी की दुकान को सील करने के साथ ही उसके संपर्क में आये लोगों और परिवार के लोगों के सेंपल लेकर उन्हें क्वारंटीन करने की तैयारी शुरू कर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.