सेंचुरी मिल के कोरोना संक्रमित जनसंपर्क अधिकारी की मौत
लालकुआ । लालकुंआ सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल के जनसंपर्क अधिकारी का हल्द्वानी के सुशीला तिवारी चिकित्सालय में कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया। वह पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे। पर्सनल विभाग में कार्यरत जनसंपर्क अधिकरी पिछले कई दिनों से हल्द्वानी में अपने आवास में रहकर इलाज करा रहे थे। उनको डायबिटीज, लीवर इन्फेक्शन सहित कुछ दिक्कतें भी थी। कल परिजन जब उनको हल्द्वानी के एक प्राइवेट चिकित्सालय में लेकर गए तो उन्होंने सुशीला तिवारी में ले जाने की सलाह दी। जहां पर उनका कोरोना टेस्ट किया गया जो पाॅजिटिव पाया गया। वहीं सुशीला तिवारी अस्पताल में देर रात इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। उनकी मौत से जहां परिवार में कोहराम मचा हैं। वही कारखाने में शोक का माहौल है। सेंचुरी पल्प एंड पेपर के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मृतक एक माह से कारखाने में नहीं आए थे। वहीं स्वास्थ विभाग उनके संपर्क में आए लोगों को भी ट्रेस करने की कोशिश कर रहा है। बता दें कि सुशीला तिवारी अस्पताल में शनिवार देर रात कोरोना संक्रमित दो लोंगो की मौत हो गई थी। जिनमें एक को ब्रेन हेमरेज की शिकायत थी और दूसरे को किडनी खराब हो गई थी।