भूरारानी से मटकोटा तक 7.5 किमी सड़क का शिलान्यास

0

रुद्रपुर । क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल एवं युवा पंजाबी महासभा के प्रदेश संयोजक समाजसेवी भारत भूषण चुघ ने ग्राम भूरारानी में संयुत्तफ रूप से 2.44 करोड़ की लागत से भूरारानी से मटकोटा तक बनने वाली 7.5 किलोमीटर सड़क का पूजा अर्चना की बीच नारियल फोड़कर शिलान्यास किया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान नेता ठाकुर जगदीश सिंह ने की। इस असर पर विधायक ठुकराल ने कहा कि प्रधानमंत्री सड़क योजना अंतर्गत भूरारानी से फौजी मटकोटा एवं आसपास के कई मार्ग जो खेतों से होकर जा रहे हैं इन मार्गों के बनने से किसानों को लाभ होगा। इन मार्गों को बनाये जाने हेतु लम्बे समय से प्रयास किये जा रहे थे जो अब रंग लाये हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सड़क योजना अंतर्गत भूरारानी -फौजी मटकोटा सहित आसपास के क्षेत्रों के लिए सौगात है। इस सड़क के निर्माण से क्षेत्रवासियों को लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि पिछले करीब 8 वर्षाे से वह विधायक के रुप में संपूर्ण क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में हर कच्ची सड़क को पक्का करने के लिए वह पूरा प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी यह सपना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकाधिक विकास किया जाए ताकि किसानों को इसका लाभ मिले। अपने संबोधन में भारतत भूषण चुघ ने कहा कि उन्होंने 2 वर्ष पूर्व इस सड़क के निर्माण के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा था। विधायक ठुकराल के प्रयासों से शासन द्वारा सड़क निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई और धनराशि भी अवमुत्तफ कर दी गई। सड़क निर्माण की क्षेत्रवासियों द्वारा पिछले काफी समय से मांग की जा रही थी और उन्होंने इस सन्दर्भ में निवर्तमान सांसद भगत सिंह कोश्यारी से पत्राचार किया बल्कि स्वयं भी व्यत्तिफगत रूप से विधायक ठुकराल व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से आग्रह किया था। श्री चुघ ने कहा कि भाजपा ने हमेशा चहुमुखी विकास का संकल्प लिया जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में न सिर्फ सड़क बल्कि आम जनता की अन्य मूलभूत समस्याओं का भी प्राथमिकता से समाधान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने क्षेत्र वासियों से भी सड़क निर्माण कार्य में पैनी नजर बनाए रखने की अपील की। इससे पूर्व श्री ठुकराल का आयोजन स्थल पर पहुंचने पर क्षेत्र वासियों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए स्वागत किया गया। इस मौके पर ठाकुर जगदीश सिंह, बलदेव राज छावड़ा, मंडी समिति किच्छा अध्यक्ष कमलेन्द्र सेमवाल, पारस चुघ, पार्षद मोहनखेड़ा, ज्ञान सिंह चैहान, केशव शर्मा, देवेंद्र बामल, हरेंद्र बामल, चंद्र प्रकाश चुघ, बंटी कालड़ा, तरुण चुघ, रामलाल धींगरा, देवेंद्र मलिक, श्याम सिंह चैहान, श्याम वीर सिंह, कुंवर पाल सिंह ,अनिल धींगरा सहित अधिशासी अभियंता आनंदराम उनियाल, सहायक अभियंता अभय वर्मा, अपर सहायक अभियंता सचिन चंद्र शर्मा व कार्यदाई संस्था एबी कंस्ट्रक्शन किच्छा के ठेकेदार रघुवीर सिंह बिष्ट सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.