कैलाश नदी में भू कटाव का विधायक ने किया निरीक्षण
नानकमत्ता। विधायक डाॅ प्रेम सिंह राणा ने कैलाश नदी में हो रहे भू कटाव को लेकर क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने दूरभाष से जिलाधिकारी रंजना राजगुरु व सिंचाई विभाग के अधिकारियों को भूमि कटाव को होने वाले नुकसान को रोकने के लिए तटबंध सुरक्षा उपाय पर कार्य करने, कटाव रोकने के पुख्ता इंतजम करने के निर्देश दिए। राणा ने ग्राम कनपुरा मटिहा में कैलाश नदी से हो रहे भूमि कटाव का निरीक्षण किया। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि बरसात में उफनाने वाली कैलाश नदी में आधा दर्जन गांव प्रभावित हो रहे हंै। उन्होंने कहा कि नदी का रुख बदलने के लिए नदी किनारे पक्के तटबंध का निर्माण कराया जाए, नदी में तेजी से भूमि कटाव हो रहा है गांव की स्थिति भयावह हो जाने का अंदेशा है। यदि समय रहते भूमि कटाव का पुख्ता इंतजाम नहीं किए गया तो पूरा गांव नदी की चपेट में आ सकता है। विधायक राणा ने दूरभाष माध्यम से जिलाधिकारी व सिचाई विभाग को भू कटाव को लेकर अवगत कराया। भूमि कटाव में होने वाले नुकसान को रोकने के लिए तटबंध का कार्य करने,हो रहे कटाव को रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। इस दौरान ग्रामीण मुकेश राणा, देवेन्द्र राणा,हरवंश राणा, दीपचन्द राणा, नवीन राणा, अमित राणा, सुमित जोशी, गणेश जोशी आदि मौजूद थे।