रैपिड रेस्टिंग करने पहुंची टीम का किया विरोध
रामनगर। नगर के एक इलाके में रैपिड जांच करने पहुंची टीम का इलाके वासियों ने विरोध शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसडीएम के वार्ता के बाद लोगों ने टेस्टिंग कार्य प्रारंभ होने दिया। जानकारी के अनुसार नगर में इनदिनों कोरोना सक्रमंण ने अपने पैर पसार लिए हैं जिसे लेकर प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट मोड पर है। शनिवार को प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम नगर के गूलरघट्टðी क्षेत्र में जब कोरोना रैपिड टेस्ट की जांच करने पहुंची तो इलाके के लोगों ने रैपिड टेस्टिंग जांच का विरोध करना शुरू कर दिया। इस दौरान टीम व इलाके के लोगों में रैपिड टेस्टिंग का विरोध करने पर मामूली नोकझोंक भी हो गई। सूचना मिलने परमौके पर पहुंचे एसडीएम विजयनाथ शुक्ला द्वारा जनता को कोरोना महामारी के बारे में जानकारी देने के साथ ही वार्ता की।जिसके उपरांत जनता ने रैपिड टेस्टिंग जांच कार्य प्रारंभ करने दिया। गौरतलब है कि बीते दिनों गूलर घट्टðी क्षेत्र में लगभग दर्जन भर लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे।जिसके बाद प्रशासन ने उत्तफ इलाके को सील कर दिया था।