मृतक के परिजनों को दस लाख मुआवजा देने की मांग
रामनगर। बीते दिवस सुशीला तिवारी अस्पताल के बाथरूम में रामनगर निवासी कोरोना पाॅजिटिव एक युवक के शव मिलने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने के साथ ही मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपए का मुआवजा देने की मांग को लेकर एक ज्ञापन एसडीएम विजय नाथ शुक्ल के माध्यम से प्रदेश के राज्यपाल को भेजा । कांग्रेस ब्लाॅक अध्यक्ष देशबंधु रावत के नेतृत्व में राज्यपाल को भेजें ज्ञापन में कहा गया है कि गुरुवार को मोहल्ला गुलरघट्टी निवासी रईस अहमद जोकि कोरोना से संक्रमित था तथा उसका उपचार एसटीएच में चल रहा था लेकिन उसका शव बाथरूम में मिलने से चिकित्सालय की लापरवाही उजागर हुई है उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सरकारी अव्यवस्थाओं से नागरिकों की समयमृत्यु व हो रही परेशानियों की जांच कर अव्यवस्थाओं को दूर करने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश देने की बात कहते हुए मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपए का मुआवजा देने की मांग की है। इस दौरान मालधन मंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश ,ताइफ खान ,अतुल अग्रवाल, लईक अहमद सहित कई लोग मौजूद रहे।