बिहार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हलफनामे में किया बड़ा खुलासा
सुशांत के पैसे हड़पने के लिए रिया के परिवार ने बढ़ाई थी नजदीकी
नई दिल्ली। बाॅलीवुड के मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में बिहार सरकार ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया। इसमें बड़ा खुलासा करते हुए कहा गया है कि रिया चक्रवर्ती और उसके परिवार ने पैसे हड़पने के लिए सुशांत सिंह राजपूत से नजदीकी बढ़ाई थी। बाद में जब सुशांत की मौत हो गई तो उनकी मानसिक बीमारी की झूठी कहानी फैलाई। बिहार पुलिस के मुताबिक सुशांत सिंह राजपूत बाॅलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ना चाहते थे और कर्नाटक के कूर्ग में जमीन खरीदकर वहां आॅर्गेनिक खेती करना चाहते थे। लेकिन जब ये बात रिया चक्रवर्ती को पता चली तो उसने सुशांत को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और धमकी दी कि वो उसकी मेडिकल रिपोर्ट मीडिया में जारी कर देगी। वो साबित कर देगी कि सुशांत सिंह राजपूत मानसिक रूप से बीमार हैं फिर उसे किसी भी प्रकार का काम नहीं मिल पाएगा। बता दें कि रिया चक्रवर्ती सुशांत सिंह राजपूत के साथ उसके फ्रलैट में रहती थी। लेकिन इसी साल 8 जून को नकदी, जेवर, लैपटाॅप और क्रेडिट कार्ड लेकर वो सुशांत का फ्रलैट छोड़कर चली गई। उसके जाने के बाद सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी बहन को बताया कि रिया ने उसे धमकी दी है कि अगर उसने रिया को पैसे नहीं दिए तो वो उसको झूठे मामले में फंसा देगी। रिया के उत्पीड़न से तंग आकर सुशांत राजपूत ने 14 जून को अपने फ्रलैट में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। बिहार पुलिस के मुताबिक सुशांत राजपूत का इलाज कर रहे डाॅक्टर भी इस साजिश में शामिल थे। हलफनामे के मुताबिक सुशांत सिंह राजपूत के कोटक महिंद्रा बैंक खाते में एक साल पहले तक 17 करोड़ रुपये जमा थे। उसमें से 15 करोड़ रूपये ऐसे व्यत्तिफ के खाते में ट्रांसफर कर दिए गए जिसका सुशांत से कोई सीध संबंध नहीं था। बता दें कि पटना में दर्ज सुशांत सिंह राजपूत मामले को मुंबई में ट्रांसफर करवाने की मांग को लेकर रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की हुई है। इस दौरान बिहार सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी, जिसे स्वीकार करते हुए केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने सीबीआई जांच की अधिसूचना जारी कर दी।इस मुद्दे पर दो दिन पहले हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र, बिहार और महाराष्ट्र सरकार को सुशांत के मामले में तीन दिन के अंदर हलफनामा दाखिल करने का आदेश दिया था। जिसके बाद बिहार सरकार ने कोर्ट में अपना जवाब दाखिल किया है। इस मामले की सुनवाई अगले हफ्रते होगी।