करतारपुर बाॅर्डर पर पुलिस बैरियर तोड़कर भागे कार सवार
रुद्रपुर ।जनपद की सीमा से लगता करतारपुर बाॅर्डर पर कार सवारों की दबंगई देखने को मिली। पुलिस कर्मियों के रोकने पर भी कार सवार बैरियर तोड़कर फरार हो गए। बाॅर्डर पर डड्ढूटी कर रहे पुलिस कर्मियों ने इसकी सूचना सिटी को दी। इसके बाद पुलिस बैरियर तोड़ कर भागे कार सवारों की पहचान शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस घटना के तीसरे दिन भी कार सवारों को नहीं पकड़ पाई। जानकारी के मुताबिक मंगलवार की देर शाम यूपी की ओर से रुद्रपुर की तरफ एक यूपी नंबर की कार करतारपुर बाॅर्डर पर पहुंची। जहां पर तैनात पुलिस कर्मियों ने कार सवार को रोककर परमिशन से संबंध्ति कागजात दिखाने को कहा। बताया जा रहा कि इसी बीच कार सवार पुलिस कर्मियों से उलझ गए और कार सवार बैरियर तोड़कर फरार हो गए। वहां डड्ढूटी कर रहे पुलिस कर्मियों ने सिटी को सूचना दी। इस पर सिटी ने सभी थाना संबंध्ति पुलिस को कार की तलाश करने को कहा। कार बगवाड़ी की तरफ भागने की सूचना है। इस बावत जानकारी के लिये कोतवाल कैलाश चन्द्र भट्टð ने पहले तो घटना से अनभिज्ञता जाहिर की। थोड़ी देर में मामला उनके संज्ञान में आ गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से कार सवारों की पहचान कर रही है। कुल मिला कर मंगलवार की शाम की घटना और पुलिस कार सवारों की तलाश नहीं कर पाई है। बता दें कि इसी बाॅर्डर पर बाइक सवार युवकों ने पुलिस कर्मी पर चाकू से हमला कर दिया था। इसके बावजूद पुलिस ऐसी घटना को हल्के में ले रही है।