ड्यूटी के दौरान मेस मास्क,सोशल डिस्टेसिंग का भी पूरा ध्यान रखें: एसएसपी

0

रूद्रपुर । क्राईम बैठक में आज एसएसपी ने मातहतों को अपराध् नियंत्रण के साथ ही कोविड 19 से बचाव के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अपराध्ें के नियंत्रण में ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। पुलिस लाईन में आज क्राइम बैठक में एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने जिले भर के अपराध्ें की समीक्षा की। उन्होंने जिले में नकबजनी, चोरी, वाहन चोरी और अवैध् शराब की तस्करी बढ़ने पर चिंता जताते हुए मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिले में अवैध् कच्ची शराब की तस्करी को लेकर आबकारी विभाग के साथ संयुक्त रूप से अभियान चलाया जायेगा। साथ ही एसएसपी ने जन शिकायतों के निस्तारण के लिए भी प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। एसएसपी ने कहा कि पुलिस के पास न्याय की आस लेकर आने वाले परियादी को निराश नहीं किया जाना चाहिए। इसके लिए हर शिकायत कर्ता की समस्या को गंभीरता से सुनें और उसके निस्तारण के प्रयास करें। एसएसपी ने कोविड 19 को लेकर कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए पुलिस महकमा पूरी तरह अलर्ट है। वर्तमान समय में कोरोना काल खतर नाक दौर से गुजर रहा है। उन्होंने पुलिस अध्किारियों और कर्मचारियों को पूरे एहतियात बरतने के निर्देश दिये। एसएपी ने कहा कि मेस मास्क, फेस शील्ड, सेनेटाइजर आदि का प्रयोग करते हुए ड्यूटी के दौरान सोशल डिस्टेसिंग का भी पूरा ध्यान रखें। साथ ही लोगों से भी इसका पालन करायें। बैठक में एसपी सिटी प्रमोद कुमार, एएसपी काशीपुर राजेश भट्ट के अलावा, जिले भर के सीओ, कोतवाल, थानाध्यक्ष और चैकी प्रभारी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.