नगर निगम कार्यालय बंद,मेयर के संपर्क में आये लोगों का होगा रैपिड टेस्ट

0

रुद्रपुर (उद ब्यूरोद्)। शहर में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना वायरस ने अब शहर के प्रथम नागरिक मेयर रामपाल सिंह को भी अपनी चपेट में ले लिया है। मेयर के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद शहर में हड़कम्प मच गया है। बीते कुछ दिनों से मेयर के संपर्क में आये लोगों की ध्ड़कनें तेज हो गयी है। बता दें मेयर रामपाल ने कल ही कई कार्यक्रमों में शिरकत की थी। इस दौरान सौ से अध्कि लोग उनके संपर्क में आये थे। जानकारी के मुताबिक मेयर रामपाल ने अपना कोरोना टेस्ट कराया था। आज उनकी रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुयी है।मेयर को एक होटल में आइसोलेट कर दिया गया है। मेयर के कोरोना संक्रमित पाये जाने की खबर जैसे ही शहर में फैली पूरे शहर में हड़कम्प मच गया। बता दें मेयर रामपाल सिंह पिछले कुछ दिनों से कई सामाजिक और राजनीतिक कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।कुछ दिन पहले उनकी पत्नी का जन्मदिन था तब उनको बध्ई देने कई पार्षद और स्थानीय निवासी मेयर के घर पहुंचे थे। इस बीच मेयर ने कई कार्यक्रमों में भी हिस्सा लिया था। बुध्वार को मेयर ने खेड़ा में एक लोकार्पण कार्यक्रम में हिस्सास लेने के साथ ही वहां पर मिष्ठान वितरण कार्यक्रम भी आयोजित किया था। इसके साथ ही ववह शाम को पांच मंदिर में कार सेवकों को सम्मानित करने के लिए आयोजित हुए कार्यक्रम में भी पहुंचे थे। इस दौरान मेयर के संपर्क में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं सहित अन्य लोग भीआये थे। मेयर के संक्रमित आने के बाद अब इन लोगों में हड़कम्प मचा है। मेयर ने कल ही जिन कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था उनमें भाजपा के जिलाध्यक्ष सहित कई पदाध्किारी और कार्यकर्ता शामिल हुए थे। मेयर रामपाल सिंह के कोरेाना पाॅजिटिव पाये जाने के बाद नगर निगम कार्यालय को बंद कर दिया गया है। अब संभवतः सोमवार को ही नगर निगम में काम काज शुरू होगा। इसके साथ ही नगर निगम कार्यालय को सेनेटाइज किया जा रहा है और नगर निगम कर्मियों और मेयर के संपर्क में आये लोगों के रैंपिड एंटीजन टेस्ट कराये जाने की भी तैयारी शुरू हो गयी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.