चोरो ने हार्डवेयर की दुकान को बनाया निशाना,सीसीटीवी कैमरे बंद

0

किच्छा । देर रात्रि अज्ञात चोरों ने पुरानी गल्ला मंडी स्थित हार्डवेयर की दुकान पर धावा बोलाकर हजारों की नगदी उडा दी। मामलें की जानकारी दुकान स्वामी को सुबह होने पर हुई आनन फानन मे मामले की जानकारी दुकान स्वामी ने कोतवाली पुलिस को देते हुए कार्रवाही की मांग की। सूचना पर पहुॅची पुलिस ने तफतीश कर अज्ञात चोरो की तलाश प्रारम्भ कर दी है। जानकारी के अनुसार पुरानी गल्ला मंडी स्थित संजय हार्डवेयर के स्वामी संजय अरोरा की दुकान पर देर रात्रि अज्ञात चोरो ने टीन शेड खोलकर दुकान मे प्रवेश कर 47000 रुपये की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। सुबह जब संजय अरोरा ने अपनी दुकान खोली तो दुकान के गल्ले से 47000 रुपये एवं गल्ले के आसपास का सामना फैला देख, दुकान स्वामी के होश उड गए दुकान स्वामी द्वारा मामले की जानकारी आनन फानन मे कोतवाली पुलिस को देते हुए अज्ञात चोरो के खिलाफ कार्रवाही की मांग की है।
बाक्स।
मैन स्विच आफ होने से बंद हुए सीसी कैमरे
किच्छा। संजय हार्डवेयर के स्वामी संजय अरोरा हर रोज की तरह रात मे दुकान बंद करते समय मैन स्विच आॅफ कर दिया था।जिसके कारण दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे बंद हो गए,इसलिए दुकान मे हुई चोरी की घटना रिकाॅर्ड नही हो पाई।अगर बिजली का मैन स्विच आॅफ ना होता तो शायद सीसीटीवी कैमरे दुकान हाथ साफ करने वाले चोरों की फुटेज मिल जाती। ,जिससे घटना के खुलासे मे पुलिस को भी काफी मदद मिल जाती।जबकि दुकान स्वामी संजय अरोरा ने बताया कि दुकान मे पहले कई बार शार्ट सर्किट हो चुका है ,इसलिए अब हम हर रोज दुकान बढाते समय लाईट का मैन स्विच आॅफ करके ही घर जाते है।उन्होंने बताया कि मैने स्विच आॅफ होने के कारण सीसीटीवी कैमरे में बंद हो जाते है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.