बुजुर्ग दंम्पति ने विधायक शुक्ला का जताया आभार
रुद्रपुर । बेटे की हत्या के आरोपी की गिरफ्रतारी होने पर बुजुर्ग दम्पति ने किच्छा विधायक राजेश शुक्ला का आभार जताया। बुजुर्ग दम्पति को अब न्यायालय से इंसाफ की आस है। बता दें कि तहसील गदरपुर ग्राम अमरपुरी निवासी शेर बहादुर शुक्ला ने अपने बेटे विपिन शुक्ला की मौत के पीछे विपिन के मित्र लक्खा का हाथ होने का शक जताया था। यही नहीं उन्होंने लक्खा के बारे में पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई करने की मंाग भी की थी लेकिन पुलिस द्वारा उनकी सुनवाई नहीं हो रही थी। शेर बहादुर के अनुसार उन्होंने इस विषय पर कई राजनीतिक लोगों से मदद की गुहार भी लगाई यहां तक कि क्षेत्र विधायक व कैबिनेट मंत्री से भी वार्ता की। लेकिन उनकी शिकायत तक दर्ज नहीं हुई। जिसके बाद शेर बहादुर ने किच्छा विधायक राजेश शुक्ला से इस संबंध में मुलाकात कर मदद की गुहार लगाई। किच्छा विधायक राजेश शुक्ला के हस्तक्षेप के बाद शेर बहादुर शुक्ला के बेटे की मौत के डेढ़ महीने बाद मुकदमा दर्ज हुआ। मुकदमा दर्ज होने के बाद भी कोई कार्यवाही ना होने की स्थिति में लगातार शेर बहादुर शुक्ला ने विधायक शुक्ला को उत्तफ मामले से अवगत कराते रहें। विधायक शुक्ला ने मामले का संज्ञान लेकर एसएसपी व संबधित थाने के पुलिस अधिकारी से बात की और कार्रवाई ना होने की दशा में धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी। जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच शुरू की तो लक्खा द्वारा ही शेर बहादुर के पुत्र विपिन की हत्या किये जाने की बात सामने आई। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए लक्खा को गिरफ्रतार कर जेल भेज दिया है। इधर पुत्र की हत्या के आरोपी लक्खा की गिरफ्रतारी के बाद बुजुर्ग दंपति ने विधायक राजेश शुक्ला के घर पहुंचकर उनका आभार जताया है। इधर विधायक शुक्ला ने भविष्य में भी उन्हें मदद करने का भरोसा जताया है।