लालकुंआ में 55 करोड़ की लागत से बनेगा आटोमेटिक दुग्ध प्लांटः धन सिंह

0

दुग्ध विकास मंत्री ने नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ का किया निरीक्षण
लालकुंआ। प्रदेश के दुग्ध विकास मंत्री धन सिंह रावत ने आज लालकुआं स्थित नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ का निरीक्षण किया। साथ ही यहां लगाए जाने वाले आॅटोमेटिक प्लांट की भूमि का भी निरीक्षण किया।इस दौरान राज्यमंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि लालकुआ डेरी का ये प्लांट 20 से 25 वर्ष पुराना हो गया है और बढ़ती दुग्ध उत्पादन क्षमता को ध्यान में रखते हुए अब यहां आधुनिक आॅटोमेटिक प्लांट लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि आॅटोमेटिक आधुनिक प्लांट लगाने में जो भी खर्चा आएगा उसका 90 प्रतिशत केंद्र सरकार जबकि 10प्रतिशत राज्य सरकार वहन करेगी। बता दें कि यहां लगाया जा रहा था आॅटोमेटिक प्लांट 55 करोड़ की लागत से लगाया जा रहा है जिससे कि डेयरी की उत्पादन क्षमता एक लाख लीटर से अधिक हो जाएगी। इस दौरान दुग्ध विकास मंत्री धनसिंह रावत के साथ मुख्य रूप से नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा, जनरल मैनेजर अजय क्वीरा, तहसीलदार नितेश डांगर सहित दुग्ध संघ का स्टाफ मौजूद रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.