देश दुनिया में अमन चैन और कोरोना से मुक्ति की मांगी दुआ

0

देहरादून/रूद्रपुर/गदरपुर/काशीपुर। ईद-उल-अजहा पर्व आज उत्साह के साथ मनाया गया। इस दौरान सोशल डिस्टेसिंग का भी ध्यान रखा गया। बकरीद के मौके पर मोमिनों ने खुदा के सजदे में सर झुका कर देश दुनिया में अमन चैन और कोरोना का संकट टलने की दुआ खुदा से मांगी। देहरादून में शहर काजी मौलाना मोहम्मद अहमद कासमी ने सभी को बकरीद की बधाई देते हुए नमाज और कुर्बानी में शारिरिक दूरी का पूरा पालन करने की अपील की। ईदगाह में लोगों की भीड़ न हो और गाइडलाइन का पालन करने के लिए सुबह से ही ईदगाह के सभी रास्तों पर पुलिस तैनात रही। डोईवाला के आसपास क्षेत्रों में अधिकतर मुस्लिम समुदाय के परिवारों ने कोरोना संक्रमण के चलते अपने घरों पर ही नमाज पढ़ी। इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के साथ आपसी सौहार्द पूर्ण वातावरण में इस पर्व को संपन्न कराने के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा। रूद्रपुर- कोरोना संक्रमण के भय के बीच आज ईद उल अजहा का पर्व बेहद सादगी के साथ मनाया गया। ईदगाह में गाइडलाइन के मुताबिक चंद नमाजियों ने नमाज अदा की। ज्यादातर नमाजियों ने घरों में नमाज अदा करते हुए कुर्बानी की सुन्नत अदा की। इस बार कोरोना संक्रमण के चलते बाकी त्योहारों की तरह ईद-उल-अजहा पर भी कई तरह के एहतियात बरते गये। शासन प्रशासन की गाइडलाइन के मुताबिक ईदगाह और मस्जिदों में सामूहिक रूप से ईद की नमाज अदा करने पर पाबंदी लगाई गई थी। साथ ही सामूहिक रूप से कुर्बानी न करने की हिदायत दी गई थी। जिसका पालन करते हुए मुस्लिम समाज ने ईद मनाते हुए एक दूसरे को ईद उल अजहा की मुबारकबाद दी। ईद पर शांति व्यवस्था के लिए जगह जगह पुलिस तैनात रही। गदरपुर- कोविड-19 वैश्विक महामारी के बढ़ते हुए संक्रमण पर रोकथाम लगाए जाने के मद्देनजर क्षेत्र भर में ईद उल अजहा सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाया गया। शनिवार को जामा मस्जिद के शाही इमाम मौलाना जाने आलम द्वारा नमाज अदा कराते हुए मुल्क और कौम की तरक्की की दुआ की गई। कोविड-19 वैश्विक महामारी के बढ़ते हुए संक्रमण के मद्देनजर नगर व ग्रामीण क्षेत्र की मस्जिदों एवं ईदगाह में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मुस्लिम समाज के लोगों ने नमाज अदा की। मुस्लिम समाज के लोगों ने एक दूसरे को ईद उल अजहा की मुबारकबाद दी। ईद उल अजहा के त्यौहार पर क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था को प्रभावी बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए। एहतियात के तौर पर फायर बिग्रेड और व्यापक पुलिस फोर्स को तैनात किया गया। विभिन्न मस्जिदों और ईदगाह पर पुलिस कर्मियों के अलावा एसपीओ के जवानों को भी तैनात किया गया। ईद उल अजहा के मौके पर नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पशुओं की कुर्बानियां भी दी गई। थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह एवं एलआईयू उप यूनिट के प्रभारी उपनिरीक्षक मोहम्मद रिजवान खान द्वारा थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों का दौरा कर शांति और कानून व्यवस्था का जायजा लिया गया और मुस्लिम समाज के लोगों से ईद उल अजहा त्यौहार पर सरकार द्वारा घोषित दिशा निर्देशों के अनुरूप त्यौहार को मनाए जाने की अपील की। नगर पालिका परिषद गदरपुर के चेयरमैन गुलाम गौस द्वारा नगर वासियों एवं क्षेत्रीय जनता को ईद उल अजहा की मुबारकबाद देते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ईद उल अजहा मनाया जाने की अपील की गई। काशीपुर-ईद-उल-अजहा पर्व यहाँ क्षेत्र में पूरे अकीदत व एहतराम के साथ मनाया जा रहा है। महामारी के खतरे को देखते हुए इस वर्ष लोगों ने ईद की नमाज घरों में अदा की। ईदगाह में सुबह शहर इमाम मुफ्रती मुनाजिर हुसैन ने शारीरिक दूरी बरकरार रखते हुए पांच लोगों को नमाज अदा कराई। ईद की नमाज में मुस्लिम समाज के लोगों ने मुल्क के सलामती व कोरोना महामारी से निजात पाए जाने की दुआ की। नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे को पारस्परिक ईद की मुबारकबाद दी और जकात बांटे। कुर्बानी की रस्म पूरी करने के बाद लोगो ने ईद की खुशियों को आपस में साझा किया। ज्ञातव्य है कि चांद दिखने के बाद मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में लोग ईद की खुशियों को लेकर उत्साहित हो उठे। सुबह लगभग 7ः30 बजे शहर इमाम मुफ्रती मुनाजिर हुसैन ने ईदगाह में ईदगाह कमेटी के सदर हसीन खान मुख्तार अंसारी आलम खान जफर मुन्ना वह हाजी छोटे को सोशल डिस्टेंस के बीच ईद की नमाज अदा कराई। इसी तरह मुस्लिम समाज से जुड़े क्षेत्र के हजारों परिवारों ने ईद की नमाज घरों में अदा करते हुए मुल्क के तरक्की व अमन की दुआ की। नमाज के बाद जरूरतमंदों को जकात और फितरा बांटे गए तदुपरांत एक दूसरे के गले लग कर ईद की मुबारकबाद पेश की। ईद -उल- अजहा की मौके पर तमाम परिवारों में पर्दे के भीतर कुर्बानी की गई। मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में ईद की खुशियों को लेकर खासकर बच्चे सराबोर नजर आए। हालांकि कोरोना महामारी के चलते इस वर्ष ईद की खुशियां फीकी रही लेकिन इसके बावजूद लोगों में उत्साह बढ़ चढ़कर देखा गया। ईद के मौके पर मस्जिद ईदगाह मैं क्रमवार लोगों का आवागमन बना रहा। इसी तरह जसपुर कुंडा आईटीआई व महुआखेड़ा गंज मे भी ईद का त्यौहार हर्षाेल्लास मनाया जा रहा है।
पुलिस प्रशासन रहा मुस्तैद
काशीपुर। ईद पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन सजग व चैकन्ना नजर आया। कोतवाली थाना क्षेत्र के अल्ली खां, थाना साबिक, लक्ष्मीपुर पट्टðी,कटोराताल, गंगे बाबा रोड, विजय नगर नई बस्ती, आदि स्थानों पर 10 दरोगा, 45 सिपाही, 4 महिला काॅन्स्टेबल, फायर यूनिट, फायरमैन, के अलावा सिविल में स्थानीय अभिसूचना इकाई एवं स्पेशल इंटेलिजेंस कर्मी लगातार चैकसी बरतते देखे गए। खबर लिखे जाने तक कहीं से भी कोई अप्रिय समाचार नहीं रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.