घास लेकर घर लौट रही छात्रा पर जंगली हाथी ने किया हमला

0

रामनगर। बीती रात जंगल से घास लेकर घर लौट रही एक छात्रा पर जंगली हाथी ने हमला बोलते हुए उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। हाथी के हमले में घायल हुई छात्रा को परिजनों द्वारा नगर के एक निजी चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। ग्राम देवीचैड़ गर्जिया निवासी पीतांबर राम ने बताया कि उसकी 20 वर्षीय पुत्री सरस्वती शुक्रवार की शाम जंगल से अपने पालतू जानवरों के लिए घास लेकर आ रही थी। इसी बीच जंगल में मौजूद एक हाथी ने उस पर हमला बोल दिया तथा हाथी ने सरस्वती को अपनी सूंड में फंसा कर उसे झाड़ियों में फेंकने के साथ ही अपनी टांग से उसकी टांग पर वार भी किया। छात्रा के शोर मचाने पर मौजूद आसपास के अन्य लोगों ने जब शोर मचाया तो हाथी मौके से जंगल की ओर भाग गया जिसके बाद छात्रा के परिजन व अन्य ग्रामीण उसे उपचार के लिए निजी चिकित्सालय लेकर आए। जहां उसका उपचार चल रहा है। मामले में रामनगर वन प्रभाग कि कोसी रेंज के रेंजर आनंद सिंह रावत ने बताया कि घटना रेंज की ढुलवा वीट के अंतर्गत हुई है तथा उन्होंने ग्रामीणों से अकेले जंगल में लकड़ी व घास लाने के लिए ना जाने की अपील की है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में वन कर्मियों की गश्त बढ़ा दी गई है। साथ ही घायल के परिजनों को विभाग द्वारा नियमानुसार मुआवजा देने की कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.