कमिशनर ने किया पशुपालन कार्यालय का औचक निरीक्षण
हल्द्वानी। आयुत्तफ़ कुमायू मण्डल श्री राजीव रौतेला द्वारा गुरूवार को अपर निदेशक पशुपालन कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दौरान श्री रौतेला ने पाया कि मण्डलीय अधिकारियों द्वारा दूरस्थ क्षेत्रे का भ्रमण न करने पर सयुंत्तफ़ निदेशक डा- जमन राम के जुलाई के वेतन आहरण पर रोक लगा दी। उन्होने कडे शब्दोे मे कहा कि मण्डलीय अधिकारी समय-समय पर दुरस्थ क्षेत्रे का भ्रमण करें और उन क्षेत्रे मे जाने से पहले वहां के लोगों को मालूम होना चाहिए कि अधिकारी आ रहे है, केवल यात्र भत्ता लेने के लिए ना जांए। उन्हाेंने कहा अधिकारी दुरस्थ क्षेत्रे मे जाने के उपरान्त उन्हें निरीक्षण आख्या भी प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होने मुख्य कोषाधिकारी को निर्देशित किया कि जो मण्डलीय अधिकारी जुलाई माह मे भ्रमण पर नही गये उनका वेतन रोक दिया जाए। उन्होने मण्डलीय अधिकारियों के लिए निर्देश जारी करते हुए कहा कि मण्डल के दुरस्थ क्षेत्रे मे भ्रमण पर जाने से पहले प्रत्येक माह के भ्रमण की अनुमति लेना अनिवार्य है, इसके उपरान्त भ्रमण स्थल पर की गयी कार्यवाही की विस्तृत जानकारी भी देना अनिवार्य है। उन्होने कहा सभी मण्डलीय अधिकारियों का जुलाई से यात्र भत्ते की स्वीकृति भ्रमण पंजिका की छायाप्रति के अनुसार होगी। उन्होने कहा मण्डलीय अधिकारियो का भ्रमण कार्यक्रम मण्डल से अनुमोदित करना अनिवार्य है। निरीक्षण दौरान आयुत्तफ़ ने कार्यालय की अव्यवस्थाओ पर असंतोष व्यत्तफ़ किया। श्री रौतेला ने कार्यालय मे फाइलो का सुनियोजित रऽरऽाव ना होने, भ्रमण पंजिका में कर्मचारियो द्वारा अंकन नही करने, जॉब चार्ट न लगाने नेम प्लेट पर उन्होने अपर निदेशक डा- पीसी काण्डपाल को कडे शब्दो में फटकार लगाई। उन्होने डा- पीसी काण्डपाल को निर्देश दिया कि जो भी डाक का वितरण होता है उसे मेल, इलेक्ट्रानिक माध्यम से भेजें साथ ही डाक वितरण के लिए तृतीय श्रेणी कर्मचारी के स्थान पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को भेजने के निर्देश दिये। उन्होेेने अपर निदेश काण्डपाल को कार्यालय मे सेव पावर, सेव वाटर के स्टीकर लगाने के निर्देश भी दिये इसके साथ उन्होने अपर निदेशक को कार्यालय में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री की फोटो लगाने के निर्देश दिये।