विधवानी मार्केेट और पंजाबी मार्केट में दो व्यापारी कोरोना पॉजिटिव, कई दुकानें सील
रूद्रपुर। रूद्रपुर के मुख्य बाजार में कोरोना की दस्तक से हड़कम्प मच गया है। बताया गया है कि रूद्रपुर की विधवानी मार्केेट और पंजाबी मार्केट में दो व्यापारी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। इससे पहले बाजार क्षेत्र की एक महिला भी कोरोना पॉजिटिव पाई गयी थी। विधवानी मार्केट में जनरल स्टोर स्वामी के स्वामी जबकि पंजाबी मार्केट में एक कपड़ा व्यापारी के कोरोना पॉजिटिव मिलने से व्यापारियों में भय का माहौल है। विधवानी मार्केट में कोरोना पॉजिटिव पाया गया व्यापारी आवास विकास निवासी है। बताया चला है कि कल दोपहर तेज बुखार आने पर इस व्यापारी को सरकारी अस्पताल ले जाकर उसका चेकअप कराया गया जहां उसके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुयी। विधवानी मार्केट में कोरोना का केस मिलने के बाद आज प्रशासन ने गली में चार दुकानों को सील कर दिया। फिलहाल रक्षा बंधन के चलते व्यापारियों के आग्रह पर पूरी गली को सील नहीं किया गया है। प्रशासन कोरोना संक्रमित व्यापारी के संपर्क में आये लोगों को चिन्हित करने के साथ ही व्यापारी के परिवार को क्वारंटीन करने की कार्रवाई कर रहा है। बता दें इससे पहले बाजार क्षेत्र की एक महिला भी कोरोना पॉजिटिव पायी गयी थी। रक्षाबंधन से ठीक पहले बाजार में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद व्यापारियों की चिंता और बढ़ गयी है। प्रशासन ने व्यापारियों से पूरे अहतियात बरतने को कहा है। बाजार क्षेत्र में कोरोना की दस्तक को शहर के लिए खतरे की घंटी माना जा रहा है। क्यों कि बाजार में अभी भी तमाम लोग सोशल डिस्टेसिंग और मास्क पहनने के नियमों की अनदेखी करते नजर आ रहे हैं। बाजार में संक्रमण के मामले सामने आने के बाद अब व्यापारियों को रक्षाबंधन का त्यौहार प्रभावित होने का भी डर सता रहा है। बता दें रक्षाबंधन 3 अगस्त को है। इस बार रक्षाबंधन से पहले बाजार में रौनक गायब नजर आ रही है। जबकि पूर्व में रक्षाबंधन से दस दिन पहले ही बाजार में बड़ी संख्या में लोग खरीददारी के लिए जुटते थे। लेकिन इस बार महिलाएं बाजार में खरीददारी करने से डर रही है। उपर से अब बाजार में कोरोना संक्रमण के मामले मिलने से रही सही कसर और निकल गयी है। व्यापारियों को उम्मीद थी कि दो तीन दिन पहले लोग बाजार में बड़ी संख्या में राखी के त्यौहार के लिए खरीददारी करने पहुंचेंगे लेकिन अब व्यापारियों के चेहरों पर मायूसी नजर आ रही है।