प्रथम अपील ऑफिस रुद्रपुर से हटाने का किया विरोध
रुद्रपुर। जिला टैक्स बार रुद्रपुर ने प्रथम अपील ऑफिस को हल्द्वानी भेजे जाने का विरोध किया है। जिला टैक्स बार के अध्यक्ष भूपेश दुम्का ने बताया कि विभाग द्वारा रुद्रपुर स्थिति प्रथम अपील ऑफिस को हल्द्वानी भेजा जा रहा है, जिससे रुद्रपुर संभाग के व्यापारी को काफी परेशानी होने जा रही है, अभी तक अपील संबंधित कार्य रुद्रपुर में ही हो जाते थे, जिसके लिये अब सभी को हल्द्वानी जाना होगा। जिस कारण व्यापारियों को समय और धन दोनों का नुकसान होना तय है। उन्होंने कहा कि कुमाऊं मंडल में सबसे ज्यादा व्यापारी रुद्रपुर संभाग में ही पंजीकृत है और उद्योग भी ज्यादा यही पर है, इसके बाद भी अपील ऑफिस को हल्द्वानी ले जाना उचित नहीं है। हल्द्वानी में पहले से ही अपील ऑफिस है। टैक्स बार ने अधिकारियों को बताया कि, यदि जल्द ही इस फैसले को नहीं बदला गया तो अधिवत्तफ़ा आंदोलन को विवश होंगे। एडि- कमिश्नर के कार्यालय में न मिलने पर ज्ञापन डिप्युटी कमिश्नर निशिकांत सिंह के माध्यम से दिया गया। इस अवसर पर सचिव एस राजा, योगेश छावड़ा, कुन्दन रौतेला, अजय आनंद, एन एन अग्रवाल, इजहार अहमद, यशपाल अरोरा, जीवन राय, सोमवीर, अवतार सिंह, सुनील शर्मा,हरीश शर्मा, तरुण चोपड़ा, सुरेश मुंजाल, और गौरव अरोरा सहित कई अधिवत्तफ़ा मौजूद थे।