रम्पुरावासियों पर दर्ज मुकदमे होंगे वापसःसीएम

0

रूद्रपुर। शहर में बीते दिनों सीपीयू के हमले में घायल रम्पुरा के युवक दीपक कोली के पिता चुन्नी लाल ने आज भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोरा के साथ मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मुलाकात करते हुए रम्पुरा वासियों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग की। इस दौरान सीएम ने कहा कि रम्पुरा वासियों पर दर्ज मुकदमे वापस लिये जायेंगे। बता दें सोमवार की रात इंदिरा चैक पर चेकिंग के दौरान सीपीयू कर्मियों ने रम्पुरा निवासी दीपक कोली को रोका तो इस दौरान सीपीयू के साथ युवक का विवाद हो गया। इस दौरान सीपीयू कर्मी ने दीपक के माथे में बाइक की चाबी घुसा दी जिससे वह बुरी तरह लहुलूहान हो गया।घटना के बाद लोग भड़़क उठे और गुस्साए लोगों ने कोतवाली के बाहर हंगामा करते हुए पथराव कर दिया था। इस मामले में घंटों तक हुए बवाल के बाद एसएसपी ने सीपीयू के दरोगा सहित तीन कर्मियों को निलंबित कर दिया था। इस मामले के बाद शहर से सीपीयू को हटाने की मांग लगातार उठ रही है। आज मामले को लेकर कांग्रेसियों ने सीएम के कार्यक्रम का विरोध करते हुए प्रदर्शन भी किया। दूसरी तरफ घायल दीपक कोली के पिता चुन्नी लाल ने आज भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोरा के माध्यम से मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत से मुलाकात की। इस दौरान चुन्नी लाल की ओर से सीएम को एक पत्र भी दिया गया है। इस पत्र में सीपीयू द्वारा की गयी अमानवीय घटना का जिक्र करते हुए सीपीयू कर्मियों के निलंबन की कार्रवाई पर आभार व्यक्त किया गया। साथ ही चुन्नी लाल और भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोरा ने रम्पुरावासियों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की भी मांग की। जिस पर सीएम त्रिवेन्द्र रावत ने कहा कि रम्पुरावासियों पर कोई कार्यवाही नही की जायेगी एवं अज्ञात 150 लोगों के विरुद्ध दर्ज मुकदमे समाप्त कर दिये जाएंगे। सीएम की इस घोषणा पर जिला अध्यक्ष शिव अरोरा ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रम्पुरा क्षेत्र हमारा परिवार है और रम्पुरवासियों के हितों की रक्षा करना एवं न्याय दिलाना हमारा कर्तव्य है । इस अवसर पर शिव अरोरा ने कहा निश्चित रूप ऐसी घटना मानवता को आहत करने वाली है एवं भविष्य में ऐसी घटना प्रकाश में न आये इसलिये मुख्यमंत्री द्वारा भी आश्वस्त किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.