कांग्रेसियों ने सीएम के कार्यक्रम का किया विरोध

सीपीयू हटाने और रम्पुरावासियों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग

0

सीपीयू हटाने और रम्पुरावासियों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग
रूद्रपुर(उत्तरांचल दर्पण संवाददाता)। सीपीयू कर्मियों द्वारा रम्पुरा के साथ की गयी अमानवीय घटना के विरोध में आज कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत के रूद्रपुर आगमन का विरोध किया। पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़ के नेतृत्व में तमाम कांग्रेसी काले झण्डे लेकर कोतवाली के बाहर धरने पर बैठ गये। कांग्रेसियों ने रूद्रपुर से सीपीयू को हटाने और रम्पुरावासियों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग की। तय कार्यक्रम के अनुसार आज पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़ के साथ तमाम कांग्रेसी कोतवाली के बाहर एकत्र हुए। कांग्रेसियों ने सीएम के कार्यक्रम का विरोध करते हुए काले झण्डे लेकर नारेबाजी के बीच प्रदर्शन किया और सांकेतिक धरना दिया। इस दौरान कांग्रेसियों ने ‘सीएम होश में आओ’, सीपीयू हटाओ’, गरीबों पर दर्ज मुकदमे वापस लो.. के नारे भी लगाये। सांकेतिक धरने पर बैठे पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़ ने कहा कि प्रदेश में ब्यूरोकेसी हावी है। अधिकारी मनमानी पर उतारू हैं। उन्होंने कहा कि रूद्रपुर में सीपीयू ने संवेदनहीनता की हदें पार कर दी है। रम्पुरा के युवक के माथे पर चाबी घुसाने की घटना सीपीयू की मनमानी का प्रत्यक्ष सबूत है। बेहड़ ने कहा कि रूद्रपुर से सीपीयू को हटाया जाये और रम्पुरा के लोगों पर दर्ज मुकदमे वापस किये जायें। उन्होंने कहा कि खुद को बचाने के लिए पुलिस ने निर्दोषों पर झूठा मुकदमा दर्ज किया है। रम्पुरा में किसी भी व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं करने दिया जायेगा। मुकदमे वापस नहीं हुए तो इसके लिए आगे भी लड़ाई जा रही रहेगी। पूर्व मंत्री ने कहा कि सीपीयू द्वारा युवक पर हमले की घटना के बाद अधिकारियों ने खुद आश्स्त किया था कि दोनों ही पक्षों की ओर से मामले में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की जायेगी। लेकिन बाद में पुलिस ने पथराव के मामले में मुकदमा दर्ज कर दिया। पुलिस जानबूझकर माहौल खराब कर रही है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। सरकार पर हमला बोलते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार गूंगी और बहरी हो चुकी है, सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुयी है। जनविरोधी नीतियों के कारण प्रदेश की जनता आज त्रस्त हो चुकी है। उन्होंने कहा कि सरकार को जगाने के लिए कांग्रेस बार बार प्रदेश भर में आंदोलन कर रही है। रूद्रपुर की समस्याओं को लेकर कई बार आवाज उठाई जा चुकी है लेकिन सरकार जनता की आवाज को नजर अंदाज कर रही है। श्री बेहड़ ने कहा कि सरकार को जगाने के लिए जल्द ही शहर में एक बड़ा जनांदोलन किया जायेगा। इस दौरान कांग्रेस महानगर अध्यक्ष जजगदीश तनेजा, पूर्व पालिकाध्यक्ष मीना शर्मा, अनिल शर्मा, राजीव कामरा, दिलीप अधिकारी, संजीव रस्तौगी, सुरेश, सन्नी कोली, सुरेश गोरी आदि सहित तमाम कांग्रेसी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.