गैरहाजिर चल रहे बीस डाॅक्टर किये बर्खास्त

0

गैरहाजिर चल रहे बीस डाॅक्टर किये बर्खास्त
देहरादून(उत्तरांचल दर्पण संवाददाता)। प्रदेश सरकार ने गैरहाजिर चल रहे 20 डाॅक्टरों को बर्खास्त कर दिया है। बता दें स्वास्थ्य सेवाओं में अव्यवस्थाओं को लेकर सरकार पिछले कुछ समय से लोगों की नाराजगी झेल रही थी। जिसके बाद सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ बनाने के लिए प्रयास शुरू कर दिये हैं। इसी के तहत अब सरकार लापरवाह चिकित्सकों और कर्मचारियों के प्रति गंभीर हो गयी है। सरकार ने लम्बे समय से अनुपस्थित चल रहे 20 लापरवाह चिकित्सकों को सेवा से बर्खास्त कर दिया है।बर्खास्त किये गये इन चिकित्सकों में डाॅक्टर रितेश चैहान, उप जिला चिकित्सालय, अल्मोड़ा, डाॅ. हेम चंद्र भट्ट,जिला चिकित्सालय, बागेश्वर, डाॅ.दीपक सेमवाल, सामुदायिक स्वा.केंद्र, कर्णप्रयाग, चमोली, डाॅ. अमित कुमार पांडे, सामुदायिक स्वा.केंद्र, घाट, चमोली, डाॅ. संदीप सिंह, सामुदायिक स्वा.केंद्र, कर्णप्रयाग, चमोली, डाॅ. रजनी शर्मा, जिला चिकित्सालय, चंपावत, डाॅ. शुभंकरप्रतीक लाल, सामुदायिक स्वा.केंद्र, मसूरी, देहरादून, डाॅ सचिन सैनी, अति.प्र.स्वा. केंद्र, पिरान कलियर, हरिद्वार, डाॅ. रमेश कुमार, सामुदायिक स्वा.केंद्र, लक्सर, हरिद्वार, डाॅ. उत्कर्ष तेवतिया, संयुक्त चिकित्सालय रुड़की, हरिद्वार, डाॅ. विकास कुमार झा, संयुक्त चिकित्सालय, रामनगर, नैनीताल, डाॅ. सुरेंद्र कुमार, संयुक्त चिकित्सालय, श्रीनगर, पौड़ी गढ़वाल, डाॅ. गौरव आर्य, जिला चिकित्सालय, रुद्रप्रयाग, डाॅ. सरफराज हुसैन, सामुदायिक स्वा.केंद्र, थत्यूड़, टिहरी गढ़वाल, डाॅ. योगेश आहुजा, सामुदायिक स्वा.केंद्र, लंबगांव, टिहरी, डाॅ. अंजली चैहान,सामुदायिक स्वा.केंद्र, जसपुर, उधमसिंह नगर, डाॅ. मयंक कश्मीरा, सामुदायिक स्वा.केंद्र, खटीमा, उधमसिंह नगर, डाॅ. बच्चा बाब, सामुदायिक स्वा.केंद्र, गदरपुर, उधमसिंह नगर, डाॅ. ईशा गुप्ता, सामुदायिक स्वा.केंद्र, बाजपुर, उधमसिंह नगर और डाॅ. अखिल अग्रवाल, जिला चिकित्सालय, उत्तरकाशी आदि शामिल हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.