विधायक शुक्ला ने एनएचएआई चेयरमैन संधू को बताई समस्याएं

0

किच्छा(उत्तरांचल दर्पण संवाददाता)। विधायक राजेश शुक्ला ने एनएचएआई चेयरमैन डाॅ सरबजीत सिंह संधू से मुलाकात कर एन एच-74 पर किच्छा पुलभट्टा ओवरब्रिज, आदित्य चैक के निकट तथा मेडिसिटी से रुद्रपुर तक एवं गदरपुर में बाईपास पर निर्माण में देरी होने तथा एन एच-87 पर पंतनगर कैंपस, संजय काॅलोनी, इंद्रा काॅलोनी आदि आबादी क्षेत्र में नाला निर्माण ना होने से जलभराव की स्थिति से अवगत कराया। डाॅक्टर सरबजीत सिंह संधू ने विधायक राजेश शुक्ला को बताया कि एन एच-74 पर गल्फार से काम छीन लिया गया है तथा शीघ्र ही नई कंपनी को काम देकर अवशेष कार्य पूरा कराया जाएगा तथा एनएच-87 पर भी पंतनगर हवाई अड्डे, संजय काॅलोनी, इंद्रा काॅलोनी तथा मस्जिद काॅलोनी आदि क्षेत्रों में दोनों तरफ नाला निर्माण हेतु निर्देशित किया जा रहा है। विधायक राजेश शुक्ला ने डाॅ एस एस संधू को यह भी बताया कि उनके हस्तक्षेप के बाद उत्तराखंड सरकार द्वारा पूर्व में जारी शासनादेश के अनुरूप भूमि मुआवजा हेतु गुणांक तय करने का गतिरोध समाप्त हो गया परंतु अभी तक मामले आर्बिट्रेशन में होने के कारण उन किसानों का मुआवजा नहीं मिला जिनके मामले आर्बिट्रेटर के यहां एनएचएआई द्वारा वाद दायर करने के कारण लंबित है जिनकी वजह से मुआवजा नहीं मिल पा रहा है, इस पर डाॅक्टर सरबजीत सिंह संधू ने मौके पर ही अधिकारियों को निर्देशित कर कहां कि आर्बिट्रेटर के यहां गुणांक से लंबित वादों को स्पष्ट शासनादेश होने के बाद उसे चलाने का कोई औचित्य नहीं है अतः ये वाद वापस ले लिए जाएं। विधायक राजेश शुक्ला ने बताया कि आर्बिट्रेटर के यहां से एनएचएआई द्वारा वाद वापस लेने से हजारों कृषकों का लंबित मुआवजा मिलने का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि एनएच-74 पर डिफाल्टर फर्म गलफाॅर के हटने से इसका अवशेष अधूरा कार्य शीघ्र पूरा हो सकेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.