सनसनीखेज लूट कांड का खुलासा,सात गिरफ्तार

गैंग के सरगना पर यूपी के विभिन्न थानों में दर्ज है डेढ़ दर्जन संगीन मुकदमे

0

उत्तरांचल दर्पण संवाददाता
काशीपुर। सनसनीखेज तरीके से हुए लूटकांड का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए बदमाशों को दबोचकर उनकी निशानदेही पर लूट का माल बरामद कर लिया। पुलिस को इस मामले में तहरीर देकर आकांक्षा गार्डन मुरादाबाद रोड निवासी गौरव कुमार राजपूत पुत्र लाल बहादुर सिंह ने बताया कि बीती 19 जुलाई की रात लगभग 1बजे छत के रास्ते घर में घुसे हथियारबंद बदमाशों ने चाकू की नोक पर एलईडी, बच्चों के कड़े, कीमती साड़ियां, पीतल के बर्तन आदि समेट लिया और लूट की वारदात अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। घटना के 10 दिन बाद आज अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्ट ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस को बदमाशों तक पहुंचने में तमाम मशक्कत करनी पड़ी। घटना के बाद पुलिस की अलग-अलग टीमें सुरागरसी के लिए लगाई। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर क्षेत्र के लगभग 5 दर्जन आपराधिक गतिविधियों से जुड़े लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ किए जाने के बाद सुराग हाथ लगे। बताया गया कि मुखबिर की सटीक सूचना पर ढकिया गुलाबो रोड पुलिया के पास से पुलिस टीम द्वारा लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया गया। सख्ती किए जाने पर पकड़े गए बदमाशों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों ने अपना नाम गांव कासमपुर थाना कांठ जिला मुरादाबाद तथा हाल आकांक्षा गार्डन से आगे ढेला नदी पर फोरलेन पुल के समीप निवासी इस्लाम पुत्र शेरा, ग्राम रामनगर थाना अफजलगढ़ जनपद बिजनौर तथा हाल उपरोक्त निवासी सलीम पुत्र हसन, यही के रईस पुत्र हनीफ, सहसपुर लोहारा जनपद बिजनौर निवासी बाबू पुत्र भूरे शाही, पीपलसाना थाना भोजपुर जनपद मुरादाबाद निवासी हनीस पुत्र रहमान, काली बस्ती अल्ली खां निवासी सुहेब उर्फ बाबु पुत्र मोहम्मद युसूफ व पुष्प काॅलोनी बड़े गुरुद्वारा के पीछे निवासी ताहिर पुत्र रमजान बताया। पुलिस ने लुटेरों की निशानदेही पर लूट की एलईडी, दो सोने की रिंग, 1 जोड़ी चांदी के कड़े, दो पीतल की कटोरी, दो स्टील की कटोरी, 2 साड़ियां, एक पर्स, आधार कार्ड व पहचान पत्र बरामद करने में सफलता पाई है। लूट कांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक चंद्र मोहन सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सतीश चंद्र कापड़ी, एसआई रविंद्र सिंह बिष्ट, मदन सिंह बिष्ट, दीपक जोशी, कांस्टेबल वीरेंद्र यादव, अनुज त्यागी, राजू पूरी, सुनील तोमर, दीवान सिंह बोरा, गिरीश कांडपाल, सुरेंद्र सिंह, दलीप बोनाल, जरनैल सिंह के अलावा एसओजी के कांस्टेबल अमरीश, कैलाश तोमक्याल व महेंद्र सिंह डंगवाल शामिल रहे।
सरवरखेड़ा में किराए के घर को बनाया था महफूज ठिकाना
काशीपुर। लूट कांड का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्ट ने पत्रकारों को बताया कि गैंग का सरगना इस्लाम बेहद शातिर किस्म का है उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश के विभिन्न थानों में लगभग डेढ़ दर्जन संगीन मामले दर्ज हैं। वर्ष 2014 में पैगा चैकी क्षेत्र में भी इस्लाम ने एक संगीन वारदात को अंजाम दिया था। एएसपी ने बताया कि घटना को अंजाम देने से पूर्व गैंग के सदस्यों ने घर की रेकी की थी इसके बाद रात को सीढ़ी लगाकर छत के सहारे मकान में घुसे। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो में लुटेरों को सीढ़ी ले जाते हुए साफ देखा गया। उन्होंने यह भी बताया कि पकड़े गए 7 बदमाशों में से तीन वह हैं जिनके घर से माल बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि मजदूरी की आड़ में अपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाश ग्राम सरवरखेड़ा में किराए के घर को महफूज ठिकाना बनाए हुए थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.