इंटर में ब्यूटी, हाइस्कूल में गौरव प्रदेश के टाॅपर

शिक्षा मंत्री ने घोषित किया उत्तराखण्ड बोर्ड का परीक्षा परिणाम

0

रामनगर(उत्तरांचल दर्पण संवाददाता)। उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाई-स्कूल व इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं का परीक्षाफल बोर्ड सभागार में प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डे ने घोषित करते हुए सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस वर्ष भी हाई-स्कूल व इण्टर में छात्राओं ने एक बार फिर बाजी मारते हुए छात्रों को पीछे छोडा है। हाई-स्कूल में एसबीएमआईसी न्यू टिहरी, टिहरी गढ़वाल के छात्र गौरव सकलानी ने प्रदेश की श्रेष्ठता सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन्होने 500 में से 491 अंक प्राप्त किये। उनका परीक्षाफल 98.20 प्रतिशत रहा जबकि इण्टरमीडिएट मे पूर्णानन्द तिवारी जसपुर, उधमसिंह नगर की छात्रा कुमारी ब्यूटी बत्सल ने प्रदेश की श्रेष्ठता सूची में प्रथम स्थान प्राप्त कर 500 में से 483 अंक प्राप्त किये। उनका परीक्षाफल 96.60 प्रतिशत रहा। बुधवार को बोर्ड सभागार में परीक्षाफल घोषित करते हुए शिक्षामंत्री अरविन्द पाण्डे ने हाई-स्कूल व इण्टर में उत्तीर्ण हुए सभी छात्र- छात्राओ को बधाई देते हुए कहा कि परीक्षाओ मे असफल हुए विद्यार्थी निराश ना हो तथा वह कड़ी मेहनत कर अगले वर्षाे में उत्तीर्ण होने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि कोविड 19 के चलते जो परीक्षार्थी परीक्षा नही दे पाये थे वह निराश ना हो ऐसे सभी परीक्षार्थियो के लिये शीघ्र ही तिथि घोषित करने के बाद उनकी परीक्षायें सम्पन्न कराई जायेगी। शिक्षामंत्री अरविन्द पाण्डे ने हाई-स्कूल व इण्टर की बोर्ड परीक्षाये शान्ति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने व परीक्षाफल भी पारदर्शीता से घोषित करने पर बोर्ड के अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि वर्तमान में कोविड 19 जैसी महामारी में भी बोर्ड के अधिकारियों ने इस गम्भीर चुनौती का सामना करते हुए पूरी मेहनत के साथ अपने कार्याे को अंजाम दिया है वह बधाई के पात्र है। इस बार हाई-स्कूल में 147155 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे जिसमें 74950 छात्र व 72205 छात्राये शामिल थी। जिसमें 53511 छात्र व 59680 छात्रायें उत्तीर्ण हुई। छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 71.39 तथा छात्राओं का 82.65 रहा। हाई-स्कूल में पिछले वर्ष की अपेक्षा परीक्षार्थीयो की उत्तीर्ण संख्या में 0.48 बिन्दु प्रतिशत की वृद्धि हुई। सम्मान सहित उत्तीर्ण परीक्षार्थीयों की संख्या 9673 रही। हाई-स्कूल में कुमारी जिज्ञासा एसबीएमएचएसएस किला स्टघ्ीट काशीपुर उधमसिंहनगर की छात्रा ने बालिकाओं की श्रेष्ठता सूची में 500 में से 489 अंक प्राप्त कर सर्वाेच्च स्थान प्राप्त किया। उनका परीक्षाफल 97.80 प्रतिशत रहा। हाई-स्कूल में उक्त छात्रा प्रदेश की श्रेष्ठता सूची में द्वितीय स्थान पर रही जबकि श्रेष्ठता सूची के तीसरे स्थान पर 3 विद्यार्थी शामिल रहे जिसमें ब्राईट करीयर चिल्डन एकेडमी नीमरूचैड के छात्र शिवान्त रावत, ऐडीएसबीएम एचएसएस शुमेरी भरदर रूद्रप्रयाग के तनुज जगवान, ग्लोरियल आईसी डीडीहाट पीथौरागढ़ के लक्षित सिंह बिष्ट शामिल है। उक्त तीनो ने 500 में से 488 अंक प्राप्त किये। इण्टरमीडिएट में 119164 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे जिसमे 57854 छात्र व 61310 छात्रायें शामिल थी। जिसमें 44368 छात्र तथा 57277 छात्रायें उत्तीर्ण रहीे। इण्टर मीडिएट में डीएसएन राजकीय इण्टर काॅलेज पीओरा, नैनीताल के छात्र युगल जोशी द्वितीय स्थान पर रहे उन्होने 500 मे से 477 अंक प्राप्त किये। जिसके साथ ही तीसरे स्थान पर 5 विद्यार्थीयो ने अपना नाम दर्ज कराया जिसमें एसबीएमआईसी आवास विकास ऋषिकेश, देहरादून के राहुल यादव, एसबीएमआईसी यूनीयलसरी, चम्बा, टिहरी गढ़वाल के सार्थक मैथानी, राजकीय इण्टर काॅलेज शिमली, चमौली के वैभव थपलियाल, रानीखेत इण्टर काॅलेज के दीपक सती, बीएसएस विद्यालय नैनीताल के मुकेश उपाध्याय शामिल है। इन पाॅचो छात्रो ने 500 मे से 475 अंक प्राप्त किये। इस दौरान पूर्व सांसद बलराज पासी, निदेशक आर के कुवर, सचिव डाक्टर नीता तिवारी, अपर सचिव बृजमोहन रावत सहित बोर्ड के अधिकारी मौजूद रहे।
पर्वतीय जनपदों का दरहा दबदबा
रामनगर। हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षाफल परिणामों में इस बार पर्वतीय जनपदों का प्रदर्शन सराहनीय रहा। इस बार परीक्षा परिणामों में हाई स्कूल में चंपावत जनपद एवं इंटरमीडिएट में बागेश्वर जनपद के छात्र छात्राओं का प्रदर्शन सराहनीय रहा जिसके लिए शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ,शिक्षा निदेशक राकेश कुमार कुंवर ,बोर्ड सचिव डाॅ. नीता तिवारी ने इन जनपदों के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षा अधिकारियों प्रधानाचार्य को बधाई दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.