पुलिस कर्मी ईमानदारी से करें दायित्वों का निर्वहनः आईजी

0

रूद्रपुर(उत्तरांचल दर्पण संवाददाता)। आईजी अजय रौतेला ने कहा कि अपराधियों को सजा दिलाने के लिए साक्ष्य जुटाने में कोई लापरवाही न करें। साक्ष्यों के आधार पर ही आरोपियों को सजा दिलाई जा सकती है। आईजी रौतेला आज फौरेंसिंग लैब में डीएनए जांच के लिए वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाने के प्रशिक्षण शिविर के समापन में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। आईजी ने कहा कि यह प्रशिक्षण अपराधियों ाके स लाखों के पीछे पहुंचाने में कारगर सासबित होगा। उन्होंने प्रशिक्षण में शामिल दरागाओें से डीएनए साक्ष्य की बारीकियों को अन्य पुलिस कर्मियों के साथ भी साझा करने को कहा। उन्होंने कहा कि अपराधी को सजा दिलाने में साक्ष्यों की अहम भूमिका होती है। साक्ष्य जुटाने का काम बेहद गंभीरता और बारीकी से किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण के बाद पुलिस कर्मियों को डीएनए से सम्बंधित साक्ष्य जुटाने में मदद मिलेगी। आईजी ने बताया कि फिलहाल पांच दिन के इस प्रशिक्षण में उधम सिंह नगर के विभिन्न थानों के दरोगाओं को प्रशिक्षण दिया गया है। जल्द ही कुमांऊ भर के विभिन्न थानों के दरोगाओं को भी यह प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस दौरान विधायक राजकुमार ठुकराल ने अपने सम्बोधन में कहा कि पुलिस कर्मियों को समय समय पर तकनीकी प्रशिक्षण बेेहद जरूरी है। आज का युग तकनीक का युग है इसमें हर पुलिस कर्मी को तकनीकी ज्ञान होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मी ईमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने बीती रात सीपीयू कर्मी द्वारा एक युवक के साथ किये गये अमानवीय व्यवहार का जिक्र करते हुए कहा कि पुलिस कर्मियों की गैर जिम्मेदाराना हरकतों के कारण कई बार माहौल खराब होने की स्थिति पैदा हो जाती है। ऐसे मामलों में पुलिस को संयम से काम लेना चाहिए। विधायक ने कहा कि किसी भी निर्दोष को गलत न फंसाया जाए और जो पेशेवर अपराधी हैं उनके साथ अपराधियों जैसा सलूक होना चाहिए। साथ ही विधाायक ने कहा कि पुलिस कर्मियों के साथ दुव्यर्वहार करने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। जो भी कानून का मजाक उड़ाता है उस पर पुलिस सख्त से सख्त कार्रवाई करे। इस दौरान लैब के संयुक्त निदेशक डा. दयाल शरण शर्मा और फोरेंसिक विशेषज्ञ संजीव जोशी ने प्रशिक्षण प्राप्त करने आये पुलिस कर्मियों को तमाम जानकारियां दी। इस अवसर पर एसपी क्राइम प्रमोद कुमार, सीओ दीपशिखा अग्रववाल, अमित कुमार, सुरजीत कुमार, मुकेश ठाकुर, महेश चन्द्र बिंजवाल आदि भी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.