सीमेंट की डील के नाम पर 13 लाख की धोखाधड़ी

0

काशीपुर(उत्तरांचल दर्पण संवाददाता)। अंबुजा सीमेंट का सेल्समैन बताकर 13 लाख रुपयों की धोखाधड़ी करने का एक हैरतअंगेज मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए जांच की कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस को दी तहरीर में राॅयल एनक्लेव टांडा उज्जैन निवासी संजय कुमार चैहान पुत्रा जसवंत सिंह चैहान ने बताया कि महालक्ष्मी कंस्ट्रक्शन कंपनी के नाम से उसकी फर्म है। इसी फर्म के माध्यम से उत्तराखंड में सरकारी निर्माण कार्य कराए जाते हैं। वर्तमान में काशीपुर में देहरादून में माॅडल दून लाइब्रेरी स्मार्ट सिटी परेड ग्राउंड में काम चल रहा है। इस सिलसिले में सीमेंट की अक्सर जरूरत पड़ती है। शिकायतकर्ता का कहना है कि उसका एक मित्रा ऋषभ गर्ग एसके बिल्डर्स के नाम से देहरादून में काम करता है। बीते 12 जून को ऋषभ के मोबाइल पर अंबुजा सीमेंट की खरीदारी का एक आकर्षक संदेश आया क्योंकि उसे उस समय सीमेंट की जरूरत नहीं थी तो उसने वह संदेश शिकायतकर्ता के मोबाइल पर फाॅरवर्ड कर दिया। मैसेज में दिए मोबाइल नंबर पर जब संपर्क किया तो दूसरी ओर से फोनकर्ता ने खुद को सीमेंट कंपनी का सेल्स मैनेजर बताया और कहा कि वह नाॅन ट्रेड सीमेंट की डील करता है। कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक ने 2,000 सीमेंट बैग्स के एवज में 16 जून को बैंक में 5 लाख 60 हजार जमा किये। बाद में फोन कर्ता ने बताया कि आॅफर खत्म हो चुका है। इसके बाद दूसरे दिन 5000 सीमेंट बैग्स की कोटेशन मांग कर शिकायतकर्ता ने 17 जून को 7 लाख 40 हजार का भुगतान किया। इस प्रकार कुल 13 लाख रुपए कोटेशन के अनुसार खाते में ट्रांसफर करने के बावजूद जब तथाकथित सेल्स मैनेजर को शिकायतकर्ता ने फोन किया तो उसने ना ही फोन उठाया और ना ही कोई संतोषजनक जवाब दिया। पुलिस ने कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा पंजीकृत करते हुए जांच शुरू कर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.