काशीपुर में मेयर और उनके पति भी कोरोना पाॅजिटिव

नानकमत्ता के ग्राम सिद्धा नवादिया में 15 कोरोना पाॅजिटिव मिलने से हड़कम्प

0

काशीपुर (उत्तरांचल दर्पण संवाददाता)। काशीपुर में कोरोना का कहर लगातार जारी है। देर रात आई जांच रिपोर्ट में मेयर के अलावा राजकीय चिकित्सालय के तीन कर्मियों समेत कुल 49 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। रिपोर्ट आते ही चिकित्सालय के डाक्टर समेत तीनों कर्मियों को कोविड -19 सेंटर में आइसोलेशन में भेज दिया गया है। जानकारी के मुताबिक बीती देर रात आयी रिपोर्ट में मेयर और उनके पति के कोरोना पाॅजिटिव आने से हड़कंप मच गया है ।देर रात आई 49 कोरोना पाॅजिटिव की रिपोर्ट में महिला जनप्रतिनिधि व उनके पति के कोरोना पाॅजिटिव की पुष्टि हुई है। उन्हें आइसोलेट कर दिया गया है। वहीं राजकीय चिकित्सालय के एक चिकित्सक तथा एक महिला व पुरूष कर्मी के कोरोना पाॅजिटिव रिपोर्ट आने के बाद चिकित्सालय में हड़कंप मच गया। हालांकि तत्काल तीनों को आइसोलेट कर दिया गया है। बीती देर रात आई रिपोर्ट के मुताबिक नई सब्जी मंडी निवासी पांच लोग कोरोना संक्रमित आये हैं ।इनमें एक दो वर्षीय बालक, 52 व 72 वर्षीय व्यक्ति के अलावा 50 व 26 वर्षीय दो महिलायें शामिल हैं। आवास विकास में भी पांच कोरोना संक्रमित हैं जिनमें 28,42,21,21 व एक 15 वर्षीय किशोरी है। मौ काजीबाग में चार कोरोना संक्रमित मामले आये हैं जिनमें 5 व 11 वर्षीय बालक तथा 59 व 33 वर्षीय महिला है । खड़गपुर देवीपुरा में 23 वर्षीय युवक व 23 वर्षीय युवती में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। उधर गढ़ीनेगी में 22,25,व 29 वर्षीय युवक कोरोना पाॅजिटिव हैं। मौ गंज में 69 वर्षीय व 65 वर्षीय वृद्ध तथा 20 वर्षीय युवक, जसपुर खुर्द में 40 वर्षीय व्यक्ति, गौतमनगर 57 वर्षीय वृद्ध व 61 वर्षीय वृद्धा पटेलनगर 18 व 14 वर्षीय युवक 47वर्षीय व्यक्ति कचनाल गोसाई में 49 व कटोराताल में 29 वर्षीय व्यक्ति सुभाषनगर 27 वर्षीय कुमाऊँ कालोनी में 26 वर्षीय दभौरा मुस्तकम 45 वर्षीय महेशपुर का 34 वर्षीय ढकिया गुलाबो में 43 वर्षीय, पुष्प बिहार 15 वर्षीय किशोरी वैशाली कालोनी 32 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित पाये गये हैं । मौ बांसफोड़ान 43 वर्षीय मौ किला 19 वर्षीय युवक प्रकाश रेजीडेंशियल कालोनी में 43 वर्षीय, होटल मैनोर में 50 वर्षीय व मुख्य बाजार का 24 वर्षीय युवक भी कोरोना संक्रमित निकले हैं । मौ अल्लीखां निवासी 19 वर्षीय युवक में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। कुंडेश्वरी में 25 वर्षीय युवती रतन सिनेमा रोड निवासी 28 वर्षीय युवक के अलावा गंगानगर राजस्थान के दो वृद्ध जिनका सैंपल यहां लिया गया था 70 व 63 वर्षीय वृद्ध भी कोरोना संक्रमित आये है।ं

नानकमत्ता के ग्राम सिद्धा नवादिया में 15 कोरोना पाॅजिटिव मिलने से हड़कम्प

नानकमत्ता। नगर के ग्रामीण क्षेत्रा में एक दर्जन से अधिक करोना संक्रमित पाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग एवं शासन प्रशासन में हड़कंप मचा है। स्वास्थ विभाग की टीम ने रुद्रपुर कोविड 19 सेंटर भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार विगत दिवस ग्राम सिद्धा नवदिया की एक महिला जो पीडब्ल्यूडी विभाग में खटीमा में लिपिक पद पर कार्यरत थी वह कोरोना पाॅजिटिव पायी गयी। स्वास्थ्य विभाग ने महिला के संपर्क में आए परिजनों की सैंपलिंग कर होम क्वाॅरेंटाइन किया था। प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट जोन घोषित कर बेरिंगडेक लगाकर गांव को पूरी तरह सील कर, आने जाने आवाजाही बंद कर सड़क को डायवर्ट कर दिया गया था। मंगलवार की सुबह नगर के ग्राम सिद्धा नवादिया में सैंपल के दौरान 15 लोगों को कोरोना पाॅजिटिव पाएं जाने के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह हरकत में आ गया। स्वास्थ्य विभाग एवं शासन प्रशासन में हड़कंप मच गया।महिला का स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 15 लोगों को रुद्रपुर कोविड-19 भर्ती कराया गया।साथ ही कोरोना संक्रमित महिला का उपचार कोविड सेंटर में चल रहा है, करोना के कहर से शहरवासियों में भी दहशत का माहौल बना हुआ है। उधर पीडब्ल्यूडी विभाग में करोना पाॅजिटिव पाई जाने वाली महिला का रिश्ते का भाई जो नगर के एसबीआई बैंक के एटीएम में ड्यूटी दे रहा था, जो आज कोरोना पाॅजिटिव पाया गया। बैंक के प्रबंधक ने बताया है कि 20 तारीख को वह ड्यूटी में तैनात था, महिला के करोना पाॅजिटिव होने के के बाद, होम क्वाॅरेंटाइन किया गया था, युवक के कोरोना पाॅजिटिव के बाद नगर में दहशत का माहौल बना हुआ है, जो नगर में चर्चा का विषय बनी हुई हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.