रुद्रपुर राइजिंग समाज में पेश कर रहा मिसालः मेयर
रुद्रपुर राइजिंग समाज में पेश कर रहा मिसालः मेयर
रुद्रपुर(उत्तरांचल दर्पण संवाददाता)। मेयर रामपाल सिंह ने कहा कि रुद्रपुर राइजिंग फाउंडेशन शहर को ग्रीन व क्लीन सिटी बनाने के लिए एक रियल हीरो की भांति जमीनी स्तर पर कार्य कर रहा है।उन्होंने कहा कि ज्यादातर संस्थाए कागजों पर बनकर कागजों में ही खत्म हो जाती है,लेकिन रुद्रपुर राइजिंग सेवा कार्याे में एक मिसाल है। मेयर रामपाल रुद्रपुर राइजिंग फाउंडेशन के छह वर्ष पूर्ण हो जाने के अवसर पर एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।इस दौरान 46 वी वाहिनी टास्क फोर्स में
आम,लीची,अनार,नींबू, कटहल, केले,आंवला,बहेड़ा, रुद्राक्ष,कचनेरा,गुलमोहर आदि फलदार,औषधीय सँगन्ध व छायादार प्रजातियों के 151 पौधे रोपें गए। मेयर ने कहा कि संस्थाए बनती है और कागज तक ही सीमित रहती है,उसके विपरीत राइजिंग फाउंडेशन पिछले छह बर्ष से जमीनी स्तर पर कार्य कर शहर को सुंदर व हरा भरा बनाने के उद्देश्य में जुटा हुआ है,उन्होंने कहा कि राइजिंग जैसी दो चार और संस्थाए हो जाए तो शहर का कायाकल्प हो जाएगा। फाउंडेशन अध्यक्ष विजय आहूजा ने कहा कि सदस्यों के निःस्वार्थ व सेवा भाव के चलते संस्था पिछले छह बर्ष से लगातार धरातल पर कार्य कर रही है।उन्होंने कहा कि राइजिंग द्वारा जुलाई व अगस्त में लगातार वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा।उन्होंने कहा कि पेड़ पौधे प्रकृति की वो देन है जिसका कोई विकल्प उपलब्ध नहीं है। सदियों से जगत के सभी प्राणी फिर वह चाहे इंसान हो या जानवर, सभी का जीवन इसी पर निर्भर करता आया है और आज भी कर रहा है। राइजिंग कोषाध्यक्ष अजमेर सिंह बहल ने पौधरोपण पर जोर देते हुए कहा कि हर व्यक्ति को प्रत्येक वर्ष कम से कम पांच पौधे जरूर लगाना चाहिए। साथ ही इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी समाज के हर व्यक्ति को लेनी होगी।इस अवसर पर शिविरपाल रत्नमणि पांडेय, सुनील आर्य,अमित कुमार,सचिन आनंद,मोहन उपाध्याय, रविन्द्र कुमार,आलोक जैन,मिंटू अरोरा,हरीश चैधरी, मनोज सरकार,अजय कुमार,विशाल हुडिया,बाबू मजूमदार, डाॅक्टर नागेंद्र शर्मा,ऋषिपाल भारती, मोहन राम,माधवा नंद पनेरू,प्रदीप गुप्ता,राजेन्द्र सिंह,मनोज जोशी,महिला अध्यक्ष चंद्र कला राय, मीनू जोशी,एकता यादव,अनिता मिश्रा, पिंकी तिवारी,प्रिया गौतम,नीलम कांडपाल,सुचिता तिवारी,शिखा हुडिया,राखी सक्सेना आदि मौजूद थे।