मेयर ने किया टायल्स फुटपाथ निर्माण का निरीक्षण

0

रूद्रपुर(दर्पण संवाददाता)। मेयर रामपाल सिंह ने मुख्य बाजार में नाले के उपर हो रहे टायल्स फुटपाथ निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करने के निर्देश दिये। मेयर रामपाल सिंह ने नगर निगम की टीम के साथ मुख्य बाजार पहुंचकर बाजार में नाला निर्माण के साथ साथ हो रहे फुटपाथ टायल्स निर्माण का जायजा लेकर निर्माण कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान मेयर ने निर्माण सामग्री को भी परखा। उन्होंने निर्माण करा रहे ठेकेदार से गुणवत्त्ता के साथ निर्माण समय पर पूरा करने को कहा। मेयर ने कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझोता नहीं किया जायेगा। निर्माण में मानकों की अनदेखी हुई तो सम्बंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। इस दोरान ठेकेदार ने बताया कि सड़क किनारे जगह जगह टेलीफोन के खंभे होने के कारण टायल्स फुटपाथ निर्माण में दिक्कतें आ रही हैं। जिस पर जिस पर मेयर ने बीएसएनएल के एसडीओ को मोके पर बुलाकर शीघ्र पोल शिफ्रट करने को कहा। इस दोरान देवभूमि व्यापार मण्डल के अध्यक्ष विकास शर्मा ने मेयर को व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराया। जिस पर मेयर ने समस्याओं का शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया।

मेयर ने बताया कि मुख्य बाजार में जनभावनाओं के अनुरूप निर्माण कार्य कराये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों अतिक्रमण अभियान के चलते बाजार में जगह जगह मलवा एकत्र होने के साथ ही नाले नालियां चौक हो गयी थी। मुख्य बाजार में निकासी को दुरूस्त बनाने के लिए नाले नालियों को दुबारा निर्माण किया जा रहा रहा है। नाला निर्माण के साथ साथ बाजार में सौंदर्यीकरण के लिए टायल्स फुटपाथ बनाने का काम भी साथ साथ चल रहा है। मेयर ने बताया कि बाजार में आने जाने वाले लोगों को दिक्कत न हो इसके लिए नाले को कवर करके उसके उपर कलर टायल्स लगायी गयी हैं। टायल्स फुटपाथ को सुंदर बनाने के लिए इसे कर्वस्टोन से कवर किया जा रहा है। कर्व स्टोन कलर करके आकर्षक बनाया जायेगा। ताकि रूद्रपुर शहर को एक अलग पहचान मिल सके। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों लॉकडाउन के कारण निर्माण कार्यों में थोड़ा विलम्ब जरूर हुआ है लेकिन नगर निगम युद्ध स्तर पर निर्माण कार्यों को समय पर पूरा कराने में जुटा है। मेयर ने कहा कि निर्माण में थोड़ा विलम्ब भले ही हो जाये लेकिन गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जायेगा। इस दौरान एई गजेन्द्र पाल सिंह, जेई सुरेश कुमार भी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.