नदी में गये चार लोगों पर केस दर्ज,फंसे लोगों को रेस्क्यू कर निकाला

0

रामनगर(दर्पण संवाददाता)।  शनिवार की रात पंपापुरी इलाके में कोसी नदी में फंसे लोगों द्वारा किए गए कृत्य से मौके पर हुई भीड़ के कारण कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा उत्पन्न हो गया था तथा इन लोगों द्वारा गुमराह भी किया गया था। कोतवाली के एसएसआई जयपाल सिंह चौहान ने बताया कि इस मामले में रईस अंसारी पुत्र अता हुसैन ,इस्माइल पुत्र खलील, मोहसिन पुत्र मुजफ्रफर निवासीगण ताज मस्जिद खताडी व अनीश पुत्र रईस अहमद निवासी छप्पर वाली मस्जिद खताडी के खिलाफ धारा 269 ,270 आईपीसी 54 आपदा प्रबंधन अधिनियम एवं 3 महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की गई है।पहाड़ों में लगातार 3दिनों से हो रही बारिश और पहाड़ों से छोड़े गए पानी के चलते रामनगर में कोसी नदी का जलस्तर बढ़ गया। जिसके चलते रामनगर में 2जगह नदी में मछली मारने गए 4-5 लोग नदी के बीचों बीच फंस गए। रामनगर में पुछड़ी गांव व नगर के पम्पापुरी क्षेत्र में मछली मारने गए कुछ लोग कोसी नदी का जलस्तर बढ़ने से नदी के बीचों बीच फंस गए। आसपास के लोगो ने जब उन्हें देखा तो पुलिस को सूचना दी।सूचना पर पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। पुछड़ी से एसडीआरएफ की टीम ने 2लोगो को कड़ी मशक्कत के बाद बचा लिया । जबकि पंपापुरी क्षेत्र में 4 लोगों के फंसे होने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एलाउंसमेंट के माध्यम से उक्त लोगों को तलाशने का प्रयास किया लेकिन कोई जवाब न मिलने के कारण पुलिस को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बताया जाता है कि काफी देर बाद पता चला कि उक्त लोग सुरक्षित अपने घरों में पहुंच गए थे जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। इस मामले में पुलिस ने इन चारों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया है। मौके पर सीओ पंकज गैरोला, कोतवाल रवि कुमार सैनी, एसएसआई जयपाल सिंह चौहान, अग्निशमन अधिकारी किशोर उपाध्याय भी अपनी-अपनी टीमों के साथ मौके पर पहुंच गए थे। सीओ पंकज गैरोला ने क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि मानसून सत्र के चलते कोई भी व्यत्तिफ़ कोसी नदी में प्रवेश ना करें यदि कोई भी व्यत्तिफ़ नदी में प्रवेश करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.