उधमसिंह नगर में फिर फूटा कोरोना बम: काशीपुर के दस, किच्छा के दस, सितारगंज के 6 और रूद्रपुर के दो मामले

0

रुद्रपुर/गदरपुर(दर्पण संवाददाता)। उधम सिंह नगर में कोरेाना संक्रमण की रफ्रतार लगातार बढ़ती जा रही है। जिले में आज एक बार फिर कोरोना का बम फूटा है। जिले में आज 28 नये मरीज मिले हैं। इसके अलावा देर रात भी करीब आठ कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। जिले में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1 हजार के पार हो चुका है। इससे जिले में एक बार फिर हड़कम्प मचा है। जिले में कोरोना संक्रमितों के आज जो नये मामले सामने आये हैं उनमें काशीपुर के दस, किच्छा के दस, सितारगंज के 6 और रूद्रपुर के दो मामले सामने आये हैं। काशीपुर में 5 केस विंध्यवासिनी कालोनी के 1 मोहल्ला कानूनगोयान का, तीन नई सब्जी मण्डी और एक आवास विकास क्षेत्र का है। वहीं किच्छा में मिले दस केसों में 7 मारवाड़ी धर्मशाला क्षेत्र के और 3 आजादनगर के हैं। जबकि सितारगंज में सभी 6 मामले वार्ड नम्बर पांच के हैं। रूद्रपुर में एक फैक्ट्री के प्लांट हैड की कोरोना ि रपोर्ट पाूजिटिवव आने के बाद उनकी 45 वर्षीय पत्नी और 15 वर्ष की बेटी भी आज पॉजिटिव पाई गयी है । आपको बता दें कि 21 जुलाई को सिडकुल की एक फैक्ट्री के मेट्रोपोलिस निवासी प्लांट हैड की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद उन्हें आइसोलेट किया गया था। प्लांट हैड के परिवार के सैंपल भी लिये गये थे और उन्हें एक होटल में क्वारंटीन किया गया था। आज आई रिपोर्ट में प्लांट हेड की पत्नी और बेटी भी संक्रमित मिली हैं। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने से प्रशासन में हड़कम्प मचा है। साथ ही सम्बंधित क्षेत्रें में रहने वा ले लोग भी चौकन्ने हो गये हैं। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग संक्रमित पाये गये मरीजों के संपर्क में आये लोगों को चिन्हित करने की कार्रवाई कर रहा है। चिन्हीकरण के बाद करीबी लोगों को क्वारंटीन करने के साथ ही उनके सैंपल भी लिए जाएंगे। गदरपुर-थाना क्षेत्र में रविवार को 5 लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने की खबर से एक बार फिर हड़कंप मच गया है। सूत्रें के मुताबिक गदरपुर थाना क्षेत्र के गूलरभोज एवं नगर पालिका गदरपुर के वार्ड नंबर 2 में एक-एक एवं वार्ड नंबर 1 करतारपुर रोड पर 3 लोगों के कोरोनावायरस से संक्रमित पाए जाने के समाचार प्राप्त हुए हैं। बता दें कि बीते मंगलवार को थाना गदरपुर में तैनात एक दरोगा एवं एक सिपाही के बाद बुधवार को स्वास्थ विभाग द्वारा किए गए रैपिड एंटीजन टेस्ट के दौरान दो दरोगा एवं एक सिपाही और उसकी पत्नी के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने पर क्षेत्र में सनसनी मच गई थी। थाने में तैनात पुलिसकर्मियों के कोरोनावायरस से संक्रमित पाए जाने पर उनको उपचार के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया था। एहतियात के तौर पर गदरपुर थाने को सोडियम हाइपोक्लोराइट दवा से सैनिटाइज कर बाहरी लोगों की आवाजाही के लिए बैरिकेडिंग लगाकर बंद कर दिया गया था, जिसे रविवार को खोल दिया गया है। रविवार को प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गूलरभोज एवं नगर पालिका परिषद गदरपुर के वार्ड नंबर 2 में एक-एक तथा वार्ड नंबर 1 करतारपुर रोड निवासी 3 लोगों के कोरोनावायरस वायरस से संक्रमित पाए जाने के समाचार मिले हैं। सूत्रें के मुताबिक उत्तफ़ लोगों का बीती 22 जुलाई को स्वास्थ्य परीक्षण किया गया था। एक साथ पांच लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है और कोरोना संक्रमित व्यत्तिफ़यों को उपचार के लिए अस्पताल भेजे जाने की तैयारी में जुट गया है साथ ही कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों के चिन्हीकारण एवं संबंधित क्षेत्रें में सुरक्षा संबंधी एहतियाती जरूरतों को पूरा करने की कवायद की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.