ज्वैलर्स की दुकान से लाखों के जेवर उड़ाने वाले गिरोह का पर्दाफाश

0

गदरपुर, 27 जुलाई। 18 जुलाई को ऽरीददारी के बहाने ज्वैलर्स की दुकान से लाऽों रुपए के जेवरात ले उड़े शातिर ठगों के गिरोह का पर्दाफाश हो गया है। स्थानीय पुलिस से मिली जानकारी के आधार पर नासिक पुलिस द्वारा ठग गिरोह के 6 सदस्यों  को गिरफ्रतार करने में सफलता हासिल कर ली गई है। पकड़े गए ठगों की निशानदेही पर सर्राफा कारोबारी के यहां से चोरी कर ले जाए गए जेवरात भी बरामद हुए हैं। जैसा कि उल्लेऽनीय हो कि बीती 18 जुलाई की सायं 7 बजे नगर के सर्राफा बाजार स्थित ढल्ला ज्वैलर्स के स्वामी रमेश कुमार ढल्ला के प्रतिष्ठान पर पहुंचे दो युवकों ने ऽरीदारी के बहाने लाऽों रुपए के जेवरातों पर हाथ साफ कर लिया था और फरार हो गए थे। दुकान स्वामी रमेश कुमार ढल्ला द्वारा पुलिस को तहरीर सौंपकर ठगों की ऽोजबीन और चोरी गए माल की बरामदगी की मांग की गई थी थानाध्यक्ष ललित मोहन जोशी के दिशा निर्देश पर पुलिस टीम ने दुकान और मुख्य बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों की सघनता से जांच पड़ताल की। पुलिस को चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दोनों युवक एक अन्य बाइक सवार युवक के साथ जाते हुए दिऽाई दिए थे साथ ही बाजार में संदिग्ध अवस्था में घूम रही एक सफेद रंग की स्वीफ्रट डिजायर कार को भी देऽा गया था, जिस पर मध्य प्रदेश का नंबर अंकित था। पुलिस ने कार के नंबर की जानकारी निकाली तो कार मध्यप्रदेश के सेंधवा कस्बे की होने की जानकारी मिली जिस पर पुलिस उपनिरीक्षक सत्येंद्र बुधौला, सिपाही रविंद्र सिंह बिष्ट एवं भूपेंद्र सिंह रावत ने मध्यप्रदेश में डेरा डाल दिया गया और चोरी की घटना को अंजाम देने वाले लोगों के बारे में ऽोजबीन शुरू कर दी। पुलिस टीम ने सेंधवा के अलावा इंदौर जिले के कई इलाके की ऽाक छान मारी जिसके फलस्वरूप पुलिस को चोरी की घटना में शामिल संदिग्ध युवकों के बारे में जानकारी मिल गई की चोरी की वारदात में शामिल लोग ईरानी मूल के हैं जिनके द्वारा अलग-अलग स्थानों में घूम-घूमकर ठगी एवं चोरी आदि जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जाता है। पुलिस टीम उनकी धरपकड़ के लिए जुट गई। टीम को पता चला कि ठग गिरोह के सदस्य नासिक महाराष्ट्र में हैं तो टीम द्वारा नासिक पुलिस की अपराध शाऽा से संपर्क किया गया। सूचना मिलने पर नासिक पुलिस द्वारा ठग गिरोह के लोगों को धर दबोचा ने के लिए जाल बिछा दिया गया, क्योंकि  नासिक पुलिस को भी करीब डेढ़ दर्जन से अधिक मामलों में ठग गिरोह की तलाश थी। स्थानीय पुलिस  से मिली जानकारी के आधार पर नासिक पुलिस ने गिरोह के सदस्यों की सरगर्मी से तलाश की तो उन्होंने गिरोह के 6 सदस्यों मोहसिन अली पुत्र शाहजमान, सहजमान पुत्र अनवर हुसैन, प्रकाश पुत्र सदा हुसैन निवासीगण देवझिरी कॉलोनी, सेंधवा मध्य प्रदेश, नकी अली पुत्र यूसुफ अली निवासी निवासी बदरुद्दीन कॉलोनी थाना बिनीगंज, बिड़द कर्नाटक, वसीम पुत्र संजय सैयद निवासी दादरी रोड, हुसैनी कॉलोनी ठाणे महाराष्ट्र एवं अली रजा पुत्र लालू अली,  निवासी ऽड़का मुस्लिम कॉलोनी थाना भुसावल, जलगांव महाराष्ट्र को गिरफ्रतार करने में सफलता मिल गई। नासिक पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर 7 सोने की अंगूठी 20-36 ग्राम, 9 सोने के पेंडल 18-4 ग्राम, 6 जोड़ी कान के कुंडल 18-33 ग्राम, एक नाक की सोने की नथुली, 11 नग चांदी की अंगूठी, 9 चांदी के ताबीज एवं 9 मोबाइल तथा स्विफ्रट डिजायर कार को भी बरामद किया। पकड़े गए शातिर ठगों में से पांच ठग गदरपुर में ढल्ला ज्वेलर्स की दुकान पर चोरी किए जाने की घटना में भी शामिल थे, जिन्होंने यहां से चोरी की वारदात को अंजाम देकर बहराइच और नासिक में भी चोरी की घटना को अंजाम दिए जाने की बात को कबूल किया है। थानाध्यक्ष ललित मोहन जोशी ने बताया कि पकड़े गए शातिर ठगों को कोर्ट से आदेश मिलने के बाद नासिक से उत्तराऽंड लाया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.