रोटरी क्लब का अधिष्ठापन समारोह संपन्न

0

रूद्रपुर(दर्पण संवाददाता)। रोटरी क्लब रूद्रपुर का 49वां अधिष्ठापन समारोह रोटरी भवन में आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि मण्डलाध्यक्ष रो- दिनेश चन्द्र शुक्ल व विशिष्ट अतिथि मण्डलाध्यक्ष नामित रो- पवन कुमार अग्रवाल थे। समारोह में रोटरी क्लब पूर्व अध्यक्ष रो- डा0 दीपक भट्टð नये अध्यक्ष रो- अशोक अग्रवाल को बैच पहनाकर अध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा गया। तथा पूर्व सचिव रो- अशोक अग्रवाल द्वारा नये सचिव रो- डा0 नूतन जैन दर्दा को सचिव पद सौंपा गया। व रो- सी0ए0 कंवलजीत सिंह को कोषाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया। इस दौरान कार्यकारिणी भी घोषित की गयी जिसमें क्बल ट्रेनर रो- ओ0पी0 सिंघल, रो- शिव कुमार, रो- रमन सिब्बल, फाउन्डेशन रो- अर्जुन गुप्ता, मेम्बरशिप रो- अपजीत सिंह बहल, पब्लिक इमेज रो- सी0ए0 जयप्रकाश के अग्रवाल, क्बल एडमिनिस्ट्रेशन रो- नारायन दास सिंगला, लिटेरसी रो- मोहित राय, पोजिटिव हेल्थ (प्रेवेन्टिव) रो- डा0 प्रदीप अदलखा, पोजिटिव हेल्थ (क्यूरेटिव) रो- डा0 दिनेश चन्द्रा, अन्वायरमेन्ट रो- चंचलजीत सिंह, सेनिटेशन रो- मनोज अग्निहोत्री, वाटर रो- पवन अग्रवाल, डिजास्टर मैनेजमेन्ट रो- जगदीश बिष्ट, कोरपोरेट सोशल रेस्पोन्सिबिलिटी (सी0एस0आर0) रो- विकास शर्मा, रोटरी सहेली सेन्टर प्रेसीडेन्ट रो- डा0 दीपक भट्टð विजनरी बनाये गये। समारोह वीडियों कांफ्रेेसिंग के माध्यम से संचालित हुआ। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष मनोज अग्निहोत्री की अध्यक्षता में संचालन कमान्डर ऑफ सेरेमानी डा0 नितिका पाण्डे द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष द्वारा वर्ष 2019-20 को कार्यों से अवगत कराया गया। नये अध्यक्ष द्वारा अपने द्वारा किये जाने वाले कार्यों की रूप रेखा बताई गयी। जिसमें कल्याणी नदी के पुर्नजीवन मुख्य बिन्दु था। तत्पश्चात सचिव रो- डा0 नूतन जैन दर्दा द्वारा अपने दायित्वों के बारे में बताया गया। मण्डलाध्यक्ष द्वारा समाजिक कार्यों के जीवन में महत्व पर प्रकाश डाला गया तथा बताया गया कि अनवनरत समाज के उत्थान में मनुष्य को लगे रहना चाहिए। अन्त में रो- मोहित राय द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया। समारोह का समापन राष्ट्रगान से किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.