बबलू दिवाकर बने पेंचक सिलाट एसोसिएशन के सचिव
रूद्रपुर(दर्पण संवाददाता) अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी बबलू दिवाकर को इण्डियन पेंचक सिलाट फेडरेशन के डायरेक्टर जनरल मोहम्मद इकबाल, अध्यक्ष किशोर यावले, सचिव मुफ्रती हामिद यासीन, कोषाध्यक्ष इरफान अजीज की सहमति पर पेंचकरर सिलाट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड का सचिव नियुक्त किया गया है। बता दें बबलू दिवाकर रूद्रपुर में पिछले आठ व र्षों से मार्शल आर्ट खेलों एवं सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण दे रहे हैं। राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग कर रहे कई खिलाड़ी उनसे प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। बबलू दिवाकर से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके कई खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक अर्जित कर चुके हैं। बबलू दिवाकर मार्शल आर्ट खेलों से जुड़ी प्रतिभाओं को निखारने का काम कर रहे हैं इसी को देखते हुए उन्हें पेंचक सिलाट एसोसिएशन का प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया है। बबलू के प्रदेश सचिव बनने पर तमाम खेल प्रेमियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है।