गोष्ठी में उद्योगों से जुड़ी समस्याओं पर किया मंथन

0

रुद्रपुर। द्रोणाचार्य इवेंट्स, केजीसीसीआई व एसईडब्लूएस के संयुक्त तत्वावधान में बिलासपुर मार्ग स्थित होटल आर्क के विशाल सभागार में आयोजित तीन दिवसीय इंडस्टेक इंडस्ट्रियल एक्सपो के दूसरे दिन उद्योगपतियों की गोष्ठी आयोजित हुई जिसमें उद्योगों में उत्पादन बढ़ाने में आ रही विभिन्न समस्याओं और उनके समाधान पर विस्तार से चर्चा की गयी। गोष्ठी में प्रदेश के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने भी शामिल होना था लेकिन किन्हीं कारणों से वह कार्यक्रम में नहीं पहुंच सके। गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि उद्योगों में उत्पादन बढ़ाने में प्रमुख समस्या विद्युत की है। पर्याप्त मात्र में बिजली उपलब्ध न होने के कारण उत्पादन प्रभावित होता है। उन्होंने कहा कि उद्योगों में लेबर की समस्या भी कई बार आड़े आ जाती है। समय समय पर श्रमिकों द्वारा की जाने वाली हड़ताल से भी उत्पादन प्रभावित होता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में सम्पूर्ण देश में ट्रांसपोर्ट व्यवसायी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं जिससे फैक्ट्रियों में उत्पादित माल का उठान नहीं हो पा रहा जबकि उद्योगों में पर्याप्त माल तैयार पड़ा हुआ है। ऐसी स्थिति में और माल तैयार करना संभव नहीं हो पाता। वक्ताओं ने वर्षा के दौरान सिडकुल में जगह जगह जलभराव समस्या पर भी चिंता जतायी। वक्ताओं ने कहा कि विद्युत की समस्या के समाधान के लिए सभी उद्योगों को अपने यहां सौर ऊर्जा प्लांट लगाना होगा ताकि इस समस्या से ज्यादा न जूझना पड़े। वहीं सरकार को सिडकुल की रिक्त भूमि पर नये उद्योग लगाने के लिए लघु उद्योगपतियों को प्रोत्साहित करना होगा। उन्होंने कहा कि इस तरह के औद्योगिक मेले समय समय पर आयोजित किये जायें ताकि उद्योगो में उत्पादित होने वाले सामान से समस्त व्यापारी रूबरू हों और उत्पादित विभिन्न उपकरणों की विस्तार से जानकारी भी सभी तक पहुंच सके। गोष्ठी को मनोज त्यागी, श्रीकर सिन्हा, अजय तिवारी, संजय सिंघल, आरके माहेश्वरी, अशोक बंसल, जितेन पटेल, अनूप सिंह, बीएस सहरावत, राजीव विश्नोई, संजीव तोमर, रोहिताश बत्र सहित कई उद्योगपतियों ने सम्बोधित किया। मेले में गत दिवस भी दूरदराज क्षेत्रें से आए कई उद्योगपतियों व व्यापारियों ने भाग लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.