अस्पताल में घूम रहे कोरोना पॉजिटिव युवक ने बढ़ाई मुश्किलें

0

उत्तरांचल दर्पण संवाददाता
रामनगर। अस्पताल में जांच कराने आए एक युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया। कोरोना पॉजिटिव युवक के संपर्क में 15 लोग आए हैं जिसमें 8 लोग इस युवक के परिवार के हैं तथा 7 लोगों में सरकारी अस्पताल के एक चिकित्सक के अलावा कुछ स्टाफ व एक प्राइवेट लैब का स्टाफ भी शामिल है। अस्पताल को सैनेटराइज करने के साथ ही प्राइवेटलैब को भी सेनेटराइज कर उसे सील करने की कार्रवाई की जा रही है। रामनगर क्षेत्र में 5 अप्रैल से गुरुवार तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 108 पहुंच गई है। लगातार इस महामारी की संख्या में भारी इजाफा होने को लेकर लोग दहशत में आ गए हैं तो वही स्वास्थ्य विभाग व स्थानीय प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट हो गया है। संयुत्तफ़ चिकित्सालय के चिकित्सक व नोडल अधिकारी डॉ प्रशांत कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि नई बस्ती लालढांग पीरुमदारा निवासी 30 वर्षीय युवक ने हल्द्वानी में कोरोना जांच कराई थी जहां उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उन्होंने बताया कि यह युवक वहां से किस तरह यहां पहुंचा उसकी जानकारी जुटाई जा रही है। डॉ कौशिक ने बताया कि यह युवक जब अपने घर में मौजूद था तो उसे कुछ परेशानी हुई । जिस पर उसने पीरुमदारा में ही एक बंगाली डॉक्टर को भी स्वयं को दिखाया था लेकिन उसके बाद भी उसको आराम नहीं मिला जिस पर वह बीते दिवस सरकारी अस्पताल पहुंचा जहां अस्पताल में मौजूद सर्जन से उसने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। सर्जन द्वारा इस युवक की कुछ जांच अस्पताल से ही कराई जबकि कुछ जांच इस युवक ने नगर में स्थित प्राइवेट लैब अग्रवाल पैथोलॉजी लैब में कराई थी। जांच रिपोर्ट में यह युवक एक बार फिर जब पॉजिटिव आया तो स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। उन्होंने बताया कि इस युवक के संपर्क में इसके घर के 8 लोग आए थे तथा 7 लोग अन्य शामिल हैं जिसमें इस युवक के गांव का बंगाली डॉक्टर तथा सरकारी अस्पताल के चिकित्सक एवं लैब स्टाफ के अलावा प्राइवेट लैब का स्टाफ भी शामिल है उन्होंने बताया कि गुरुवार को अस्पताल में उपचार के लिए आने वाले सभी मरीजों को बाहर करते हुए पूरे अस्पताल को सेनेटराइज कराया गया तथा उत्तफ़ सभी लोगों को आइसुलेट करने की कार्रवाई की गई है। इसके अलावा डॉ कौशिक ने बताया कि प्राइवेट लैव को भी सेनेटराइज करते हुए उसे सील करने की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि 5 अप्रैल से 23 जुलाई तक रामनगर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 108 पहुंच गई है तथा 78 लोग बागेश्वर जिले के भी हैं जिनकी यहां जांच कराई गई थी और यह लोग पॉजिटिव पाए गए थे। रामनगर शहर में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है तो वही जनता मैं दहशत का माहौल बना हुआ है। प्रशासन ने क्षेत्र के लोगों से जागरूक व सतर्क रहने के साथ ही प्रशासन को सहयोग करने की अपील की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.