देवभूमि व्यापार मंडल ने किया धरना प्रदर्शन
हल्द्वानी (उत्तरांचल दर्पण संवाददाता)। देवभूमि व्यापार मंडल महानगर अध्यक्ष गोविंद बगड़वाल के नेतृत्व में डीके पार्क में धरना प्रदर्शन किया गया । इस दौरान व्यापारियों ने कहा कि जनता प्रशासन के मनमाने रवैए से त्रस्त हो चुकी है आए दिन नए-नए फरमान जारी होते रहते हैं प्रशासन द्वारा व्यापार मंडल को विश्वास में भी नहीं लिया जाता। स्वास्थ्य हित में कोविड-19 करोना वायरस में हमेशा व्यापार मंडल द्वारा प्रशासन को सहयोग किया जाता रहा है। लॉकडाउन के दौरान अक्सर बाजार में असमंजस की स्थिति बनती रही है । जिस प्रकार कल हल्द्वानी में बुजुर्गाे व बच्चों को देर रात गहरी नींद में घर से उठाना नियम के खिलाफ है जबकि शहर में होम क्वॉरेंटाइन की व्यवस्था है। व्यापार मंडल कभी किसी व्यत्तिफ़ का विरोध नहीं करता जुल्म के खिलाफ आज जमीन पर बैठकर प्रदर्शन किया। इस लॉकडाउन में जहां लोग दूध चाय के लिए तरसे वही शराब की दुकान खोलने पर व्यापार मंडल में कड़ा विरोध करता है। रामनगर में भी व्यापारियों के साथ प्रशासन द्वारा बंद को लेकर गाइडलाइन पर सहमति नहीं रही और व्यापार मंडल को भरोसे में भी नहीं लिया गया। नैनीताल सहित अन्य शहरों में भी गाइडलाइन ना होने की वजह से प्रदर्शन हो रहा है। लॉकडाउन के दौरान सबसे ज्यादा हमारे कुटीर उद्योग लघु उद्योग मध्यम छोटे कारोबारी दयनीय स्थिति से गुजर रहे हैं जो अभी तक उससे उबर नहीं पाए सरकार द्वारा भी कोई कारोबारीयो को आर्थिक मदद नहीं की गई है सरकार द्वारा व्यापारियों को कारोबार के हिसाब से आर्थिक पैकेज देने की व्यवस्था की जाए भविष्य में कभी भी लॉकडाउन मे बाजार की बंद की घोषणा होती है तो बाजार मे एक दिन पूर्व अनाउंसमेंट कर गाइडलाइन के हिसाब से किया जाए। धरने में मुख्य रूप से देवभूमि व्यापार मंडल महानगर अध्यक्ष गोविंद बगड़वाल, महामंत्री राजीव जयसवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष दलजीत सिंह दल्ली, नगर संगठन मंत्री पंकज गुप्ता, हीरा लाल साहू, लक्ष्मी नारायण, विनोद कांडपाल, त्रिलोक गुप्ता, मोइन बाबा व्यापारी मौजूद रहे।